Monday, March 18, 2024
featuredउत्तर प्रदेशमध्यप्रदेश

अखिलेश: देश के लोग अब नया प्रधानमंत्री चाहते हैं…

SI News Today
Akhilesh: People of the country want new prime minister now ...
  

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव का कहना है कि देश की जनता नई सरकार और नया प्रधानमंत्री चाहती है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अगले आम चुनाव के बाद गठबंधन दलों द्वारा देश का प्रधानमंत्री बनाने के सवाल पर स्पष्ट जवाब देने से बचते हुए अखिलेश ने यह बात कही. यह पूछे जाने पर कि वर्ष 2019 में अगले आम चुनाव के बाद वह किसे देश के अगले प्रधानमंत्री के तौर पर देखना चाहते हैं- राहुल गांधी को या खुद को, जवाब में अखिलेश ने कहा, ‘देश चाहता है कि नई सरकार बने और देश को नया पीएम मिले और आप देखेंगे कि चुनाव के बाद देश में नया पीएम बनेगा.’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश का सौभाग्य है कि जिसे प्रधानमंत्री बनना है, वह यूपी से आ जाए.’’

गठबंधन पर नहीं खोले पत्ते
पूर्व सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में चार स्थानों में हाल ही में हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने दो स्थानों पर सपा और बसपा को अपना समर्थन दिया था. आगामी लोकसभा चुनाव के लिये उत्तर प्रदेश में सपा और बसपा के बीच तालमेल के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस बारे में भी आपको जल्द ही पता लग जाएगा. कांग्रेस से गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘हम भी गठबंधन के पक्ष में हैं. भाजपा ने केन्द्र में 47 दलों के साथ गठबंधन बनाया हुआ है.’

मायावती से अच्छे संबंध
उत्तर प्रदेश में गत विधानसभा चुनाव के संबंध में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, ‘हमने लोगों से विकास के नाम पर वोट मांगे जबकि भाजपा लोगों को जाति और धर्म के आधार पर विभाजित करती रही.’ सपा अध्यक्ष ने स्वीकार किया उनके बसपा प्रमुख मायावती से अच्छे संबंध है और उनकी पार्टी (एसपी) उन सभी शक्तियों के साथ है जिनकी लड़ाई सामाजिक न्याय के लिये है और जो सामाजिक एकता की हिमायती हैं.

हमारे कामों का कर रहे शिलान्यास
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने कहा कि भाजपा उत्तर प्रदेश में स्वयं सपा सरकार की विकास योजनाओं का प्रचार कर रही है. उन्होंने कहा, ‘अब, प्रधानमंत्री उन्ही योजनाओं का पुन: शिलान्यास कर रहे हैं जिनका सपा सरकार पहले ही शिलान्यास कर चुकी है.

गंगा सफाई पर कटाक्ष
केन्द्र सरकार की गंगा सफाई योजना के बारे में अखिलेश ने कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि गंगा मां ने बुलाया है, लेकिन, ‘जो लोग गंगा को धोखा दे सकते हैं. वह आम जनता को क्या बख्शेगें.’ उन्होंने केन्द्र की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि गंगा पहले से ज्यादा प्रदूषित हो गई है. उन्होंने कहा, ‘गंगा की सहायक नदियों की सफाई किए बिना गंगा की सफाई संभव नहीं है.’

SI News Today

Leave a Reply