Friday, March 29, 2024
featuredदेश

MBBS टॉपर हिना हिंगड अब बनीं साध्वी श्री विशारद माला

SI News Today

MBBS topper Hina Hingad has now become a sadhu, Shri Visharad Mala.

पाली, राजस्थान।

राजस्थान के पाली जिले के अरबपति परिवार से ताल्लुक रखने वाली गोल्ड मेडलिस्ट डॉक्टर हिना हिंगड़ ने सांसारिक सुखों का त्याग करते हुए जैन दीक्षा लेने का फैसला लिया है। 28 वर्षीय हिना पेशे से फिजीशियन हैं। पिछले तीन साल से अस्पताल मे प्रैक्टिस कर रही हैं। जब हिना ने अपने परिवार को अपने आध्यात्मिक रुझान के बारे में बताया तो उनके घर वाले राजी नहीं हुए। हिना का कहना है कि उन्हें सांसारिक सुखों को त्याग कर आध्यात्मिक संयम का रास्ता अपनाना है। हिना हिंगड परिवार की 6 बेटियों में सबसे बड़ी है। जैन भिक्षु बनने के हिना के फैसले से उनके परिवार वाले दुखी हैं। हिना पिछले 12 सालों से अपने माता-पिता और परिवार के दूसरे सदस्यों को दीक्षा लेने के लिए मना रही थीं। हिना का मानना है कि सांसारिक जीवन छोड़कर जैन भिक्षु बन जाना हर किसी के बस की बात नहीं है।

परिवार की स्वीकृति मिलने के बाद 18 जुलाई को अपने गुरु से दीक्षा ग्रहण करेंगी। बुधवार को हिना ने सूरत में दीक्षा ग्रहण की। हिना ने पूरे विधि और जैन परंपरा के अनुसार दीक्षा ग्रहण की। उनका दीक्षा कार्यक्रम बुधवार सुबह से शुरू होकर दोपहर के बाद संपन्न हुआ। जैन परंपरा से दीक्षा लेने के बाद हिना हिंगड़ की पहचान अब साध्वी श्री विशारद माला  हो गई। डॉक्टर हिना हिंगड़ का परिवार राजस्थान के पाली जिले का रहने वाला है, लेकिन पिछले 5 वर्षों से मुंबई के बोरिवली इलाके में रहता है। पेशे से हिंगड़ परिवार का यार्न का बड़ा कारोबार है। इस अरबपति औद्योगिक परिवार से ताल्लुक रखने वाली डॉक्टर हिना हिंगड़ का कहना है कि अपनी पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने फैसला ले लिया था कि उन्हें सांसारिक सुखों का त्याग कर आध्यात्मिक संयम का रास्ता अपनाना है, लेकिन परिवार के अन्य सदस्यों को हिना के इस फैसले पर ऐतराज था। हिना कई सालों से परिवार को मनाने की कोशिश कर रही थीं जो अब जाकर कामयाब हुई है।

SI News Today

Leave a Reply