Friday, March 29, 2024
featuredदेश

लोगों के प्रेम और करुणा से हो सकता है देश का निर्माण: राहुल गांधी

SI News Today
Rahul Gandhi can be created by people's love and compassion
  

लोकसभा में शुक्रवार को नरेंद्र मोदी से गले मिलकर खूब सुर्खियां बटोरने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि लोगों के प्रेम और करुणा से ही देश का निर्माण किया जा सकता है. राहुल ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव पर शुक्रवार को हुई चर्चा में प्रधानमंत्री ने अपनी बातें रखने के लिए कुछ लोगों के दिलों की ‘नफरत’, डर और गुस्से का इस्तेमाल किया जबकि कांग्रेस ने प्रेम और करुणा से उसका मुकाबला किया. कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट किया, ‘संसद में शुक्रवार की चर्चा का बिंदु, प्रधानमंत्री ने अपनी बात रखने के लिए हमारे कुछ लोगों के दिलों की नफरत, डर और गुस्से का इस्तेमाल किया. हम साबित करने जा रहे हैं कि सभी भारतीयों के दिलों में प्रेम और करुणा ही देश निर्माण का एकमात्र तरीका है.

शुक्रवार को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राहुल ने 45 मिनट का जोरदार भाषण दिया, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री पर नोटबंदी, बेरोजगारी, राफेल करार, अर्थव्यवस्था की बुरी स्थिति, भीड़ हिंसा, हत्या और दलितों एवं महिलाओं पर कथित अत्याचार के रूप में लोगों पर जुमला स्ट्राइक करने का आरोप लगाया. अपना संबोधन खत्म करने के बाद राहुल अपनी सीट से प्रधानमंत्री मोदी की सीट तक गए और उन्हें झुक कर गले लगाया. प्रधानमंत्री ने राहुल से हाथ मिलाया. लेकिन उन्होंने खड़े होकर गले लगने के राहुल के अनुरोध की अनदेखी कर दी. बहरहाल, राहुल ने मोदी के बैठे रहने के बाद भी उन्हें झुक कर गले लगाया. बाद में मोदी ने राहुल को अपने पास बुलाया और उनकी पीठ थपथपाई. उन्होंने राहुल से कुछ कहा, लेकिन वो सुनाई नहीं दिया. अविश्वास प्रस्ताव पर अपने जवाब के वक्त प्रधानमंत्री ने भी राहुल पर तीखा हमला बोला.

SI News Today

Leave a Reply