Friday, March 29, 2024
featuredटेक्नोलॉजी

BSNL ने लांच किया धमाकेदार ऑफर, जिओ को देगा टक्कर…

SI News Today
BSNL launches bumpy offer, give competition to world ...

@BSNLCorporate

रिलायंस जियो के जियो गीगा फाइबर ऑफर को टक्कर देने के लिए बीएसएनएल भी अपने फाइबर की मरम्मत कर रहा है. दरअसल बीएसएनएल अपने चार फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान में बदलाव कर रहा है. इसके तहत आने वाले प्लान में अब उपभोक्ताओं को पहले के मुकाबले ज्यादा डेटा मिलेगा और वो भी ज्यादा स्पीड में. दरअसल पहले बीएसएनएल फाइब्रो कॉम्बो यूएलडी ऑफर के तहत 3,999 रुपए में एक महीने के लिए 300 जीबी डेटा 20 एमबीपीएस की स्पीड से मिलता था. जबकि अब इसी दाम में 50 एमबीपीए6स की स्पीड से 500 जीबी डेटा मिलेगा.

अपने दूसरे फाइब्रो कॉम्बो यूएलडी ऑफर में बीएसएनएल 5,999 रुपए में 30 एमबीपीएस की स्पीड से 400 जीबी डेटा प्रतिमाह देता था. लेकिन अब बीएसएनएल इतने ही रुपयों में 1000 जीबी डेटा देगा, वो भी 60 एमबीपीएस की स्पीड से. तीसरे फाइब्रो कॉम्बो यूएलडी ऑफर में 9.999 रुपए प्रतिमाह पर बीएसएनएल 600 जीबी डेटा 50 एमबीपीएस की स्पीड से देता था. अब इस ऑफर के तहत बीएसएनएल 2 टीबी डेटा देगा जिसकी स्पीड 80 एमबीपीएस होगी. बीएसएनएल के चौथे कॉम्बो यूएलडी ऑफर में यूजर्स को 16,999 रुपए प्रति माह में 3 टीबी डेटा 100 एमबीपीएस की स्पीड से मिलेगा. पहले इस ऑफर के तहत यूजर्स को 800 जीबी डेटा 100 एमबीपीएस की स्पीड से मिलता था.

SI News Today

Leave a Reply