Friday, March 29, 2024
featuredउत्तर प्रदेशदेश

धोखाधड़ी कर एएमयू के 1236 छात्रों ने दो बार ली स्कॉलरशिप…

SI News Today
1236 students of AMU have taken two scholarship Li Le ...

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के 1236 छात्रों ने धोखाधड़ी कर दो बार स्कॉलरशिप ले ली है. ये स्कॉलरशिप केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों से ली गई है. बताया जा ये सभी छात्र अल्पसंख्यक हैं. अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने तीन दिन में छात्रवृत्ति लौटाने को कहा है. एएमयू के डीएसडब्ल्यू ने भी स्कॉलरशिप वापसी के लिए छात्रों को नोटिस जारी किया है। वापस न करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी है।

जिले में 14 शिक्षण संस्थाओं के 1336 अल्पसंख्यक विद्यार्थियों ने 2017-18 में केंद्र व राज्य सरकार से स्कॉलरशिप ली। इनमें एएमयू के 1236 छात्र हैं. नियम है कि किसी भी संस्था में अध्ययन के दौरान छात्र केंद्र या राज्य सरकार में से किसी एक से ही स्कॉलरशिप ले सकता है. शैक्षणिक सत्र 2017-18 में स्कॉलरशिप फॉर्म भरते समय आधार कार्ड नंबर जरूरी किया गया था. आधार कार्ड लिंक होते ही दोहरी छात्रवृत्ति लेने वाले छात्र पकड़ में आ गए. अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने एएमयू समेत सभी 12 शिक्षण संस्थाओं को पत्र भेजकर तीन दिन में छात्रों से एक स्कॉलरशिप वापस कराने को कहा है. आपको बता दें कि जिले में 14 शिक्षण संस्थाओं के 1336 अल्पसंख्यक विद्यार्थियों ने 2017-18 में केंद्र व राज्य सरकार से स्कॉलरशिप ली.

SI News Today

Leave a Reply