Friday, March 29, 2024
featuredउत्तर प्रदेशरोजगारलखनऊ

योगी सरकार शिक्षामित्रों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए बनाई कमेटी

SI News Today

Yogi government made Committee of serious issues regarding Shiksha-Mitra.

      

शिक्षामित्रो ने बुधवार को अपनी मांगों को सरकार के सामने रखते हुए सर मुड़ाकर धरना प्रदर्शन किया था। उन्होंने कहा कि जब तक उन्हें फिर शिक्षक नहीं बना दिया जाता और उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता वे यह लड़ाई जारी रखेंगे। योगी सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए समस्याओं के समाधान हेतु उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया है।कमेटी में बेसिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रभात कुमार सहित अन्य अधिकारियों को शामिल किया गया है।

कमेटी शिक्षा-मित्रों की सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति, विशेष बीटीसी कराने, मानदेय बढ़ाने सहित अन्य मुद्दों पर अपनी राय देगी।मुख्यमंत्री के सूचना सलाहकार मृत्युंजय कुमार ने बताया कि सरकार शिक्षा मित्रों की समस्या के प्रति गंभीर है। योगी सरकार ने ही शिक्षा मित्रों का मानदेय बढ़ाकर10 हजार रुपये किया है। शिक्षा मित्रों को उनके मूल विद्यालय में तैनाती के आदेश दिए हैं, इतना ही नहीं शिक्षा मित्रों को तैनात करने के लिए सरप्लस सहायक अध्यापकों को दूसरे जिले में स्थानांतरित करने के निर्देश दिए हैं। 68,500 सहायक अध्यापकों की भर्ती में भी बोनस अंक दिए गए हैं। जल्द ही कमेटी द्वारा इनकी सभी मांगों की समस्याओं का भी समाधान हो जायेगा ।

SI News Today

Leave a Reply