Friday, April 19, 2024
featuredटेक्नोलॉजीदेश

UIDAI ने आधार नम्बर को लेकर जनता को दी बड़ी चेतावनी

SI News Today

Big warning to UIDAI for public about Aadhaar numbers.

#UIDAI  #hacked #trai #uidai #privacy #trollsangh #Aadhaar #DataProtection

UIDAI ने जनता को चेतावनी देते हुए कहा की जनता अपने बारह अंको की आधार संख्या को इंटरनेट या सोशल मीडिया पर शेयर न करे . 12 अंकों का आधार नंबर व्यक्तिगत और संवेदनशील सूचना है, जैसे बैंक खाता संख्या, पासपोर्ट संख्या, पैन नंबर, इसलिए इसे तभी शेयर करे जब कानूनी रूप से यह आवश्यक हो। आईटी नियमों के तहत भी संवेदनशील सूचनाओं के प्रकाशन और सार्वजनिक रूप से शेयर करने पर रोक है। ये चेतावनी तब दी गई जब ट्राई अध्यक्ष की ओर आधार संख्या को ट्विटर पर शेयर कर हैकरों को चुनौती दी गई की इस नंबर से जरूरी जानकारियां हैक करके दिखाए . हैकरो ने चुनौती को स्वीकारते हुए आधार नम्बर से ट्राई अध्यक्ष के बैंक खाते व ईमेल की सूचना प्राप्त कर ली है।

UIDAI की ओर से जनता को हिदायत दी गई की वे इस तरह की अनावश्यक गतिविधियों से बचे और साथ ही सार्वजनिक रूप से आधार संख्या इंटरनेट और सोशल मीडिया पर साझा कर दूसरों को चुनौती देने की प्रवृत्ति से बचे। और बताया गया कि किसी और के आधार संख्या से आधार प्रमाणित कराना या किसी अन्य वजहों से दूसरे का आधार संख्या इस्तेमाल करना आधार कानून और भारतीय दंड संहिता के तहत अपराध है । यदि कोई व्यक्ति इस तरह का कोई अपराध करता है या इस तरह की गतिविधि को प्रोत्साहित करता है, तो उसपर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। इसलिए लोग इस तरह की गतिविधि से दूर रहें। आधार आपकी विशिष्ट पहचान है और इसका इस्तेमाल विभिन्न सेवाएं, लाभ और सब्सिडी लेने के लिए व्यक्ति की पहचान स्थापित करने के लिए किया जाता है।

SI News Today

Leave a Reply