Monday, March 25, 2024
featuredटेक्नोलॉजीदुनियादेश

इतिहास में दर्ज़ है 3 अगस्त का नाम, कोलंबस भी निकला था इसी दिन भारत की खोज में

SI News Today

3 August has marked as historic event, even Columbus start searching INDIA on this day.

       

यह बच्चे-बच्चे को मालूम है की इटली के नाविक क्रिस्टोफर कोलंबस यूरोप से समुद्र मार्ग से भारत के रास्ते की खोज करने निकले थे, पर क्या आपको पता है कि कोलंबस की यह यात्रा 3 अगस्त 1492 से ही शुरू कर दी थी.

1. 3 अगस्त 1108 में लुई षष्ठम फ्रांस का सम्राट बना. तो इसी तारीख में सन 1492 में यूरोपीय देश स्पेन से सभी यहूदियों को बाहर निकाला गया था.

2. यह तारीख भारतीय समाज सेवकों के लिए भी बहुत अहम है. क्योंकि इसी दिन 3 अगस्त 1985 में बाबा आम्टे को जनसेवा के लिए रेमन मैगसेसे पुरस्कार प्रदान किया गया था.

3. साथ ही इसी तरीक को राबर्ट लासैले ने अमेरिका में पहले जहाज का निर्माण किया था. और ऐसे ही सन 1900 में फर्स्ट वन टायर एंड रबर कंपनी की स्थापना हुई थी. 1914 में पहला समुद्री जहाज पनामा नहर से गुजरा था.

4. वही 1960 में पश्चिमी अफ्रीकी देश नाइजर ने फ्रांस से स्वतंत्रता हासिल की थी.साल 2003 में अमेरीका के एंग्लिकन चर्च ने एक समलैंगिक को बिशप नियुक्त करने का फ़ैसला लिया था.

5. वही साल 2007 इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के लिए रवाना होकर रूसी अंतरिक्ष यान प्रोग्रेस एम-61 सफलतापूर्वक अपनी कक्षा में पहुँचा था.

SI News Today

Leave a Reply