Tuesday, March 26, 2024
featuredदेश

कैंसिल टिकटों से हुआ भारतीय रेलवे की कमाई में बड़ा इजाफा

SI News Today

Increase in earnings of Indian Railways due to cancellation of tickets.

#IndianRailway #RailwayTicket #CancelTicket #Fine #UTS 

भारतीय रेलवे की टिकट बिक्री के अलावा यात्रिओं द्वारा टिकट के रद्द कराने से भी रेलवे के खजाने इस साल भारी इजाफा हुआ है . टिकट रद्द किये जाने के बदले यात्रियों से वसूले गए फाइन से रेलवे के खजाने लगभग 13.94 अरब रुपए जमा हुए है . सूत्रों दवरा ज्ञात हुआ है की रेलवे द्वारा R. T. I. के तहत दायर अपील से यह जानकारी मिली है कि पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान चार्ट बनने के बाद भी प्रतीक्षा सूची में ही रह गए यात्री टिकटों के निरस्त होने पर वसूले गए शुल्क से रेलवे ने 88.55 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

वित्तीय वर्ष 2017-2018 में अनारक्षित टिकटिंग प्रणाली (यूटीएस) के तहत बुक यात्री टिकटों को कैंसिल कराए जाने से रेलवे ने 17.14 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया। टिकट के कैंसिल कराने से यात्रियों से जो प्रभार शुल्क वसूला जाता है उससे भी रेलवे को मोटी कमाई हो रही है . प्रतिदिन सैकड़ो यात्री किसी कारणवस अपनी यात्रा को कैंसिल कर देते है जिसकी वजह से पहले से बुक टिकट को भी कैंसिल करवाते है .जिसके बदले में रेलवे उन यात्रियों से प्रभार शुल्क लेते है।

SI News Today

Leave a Reply