Thursday, March 28, 2024
featuredटेक्नोलॉजीदेश

अफवाहों को रोकने के लिए बंद किये सोशल मिडिया से जुड़े 700 प्लेटफॉर्म

SI News Today

700 platforms related to closed social media to stop rumors

        

पिछले कुछ दिनों से सोशल मिडिया पर फ़ैल रही अफवाहों की वजह से कई लोगो को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. सोशल मिडिया पर फ़ैल रही अफवाहों से समाज में कहीं न कही अन्धविश्वास को भी बढ़ावा मिल रहा है . जिसे रोकने के लिए सरकार ने कार्रवाई करने का दावा करते हुए कहा है कि फेसबुक और ट्विटर जैसे प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़े लगभग 700 वेबपोर्टल के URL बंद कर दिए गये हैं।साथ ही facebook Twiter सहित सभी सोशल मीडिया को इन पर नजर रखने तथा जवाबदेही के लिए चेतवनी दी गई है ।

सोशल मीडिया कंपनियों ने आईटी कानून के दायरे में कार्रवाई करते हुये तमाम URL ब्लॉक किये हैं। ताकि समाज में फ़ैल रही फर्जी ख़बरों पर लगाम लगया जा सके। इलैक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया कि इस साल जून तक फेसबुक ने 499, यूट्यूब ने 57, ट्विटर ने 88, इंस्टाग्राम ने 25 और टंबलर ने 28 यूआरएल बंद किये हैं। उल्लेखनीय है कि कई सदस्यों ने सोशल मीडिया के माध्यम से फैली फर्जी खबरों के कारण पीट पीट कर मार डालने की घटनाओं का हवाला देते हुये सरकार से इसे रोकने के लिये किये गये उपायों की जानकारी मांगी थी।

SI News Today

Leave a Reply