Friday, March 29, 2024
featuredरोजगार

सहायता प्राप्त विद्यालयों में शीघ्र ही 12000 शिक्षकों के पदों पर होगी भर्ती

SI News Today

Recruitment of 12000 teachers will be recruited soon in the aided schools

         

माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद के मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह में उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि सरकार जल्द ही सरकरी और सहायता प्राप्त स्कूलों के में खाली पड़े पदों को भरेगी खाली पड़े 12000 पदों की भर्ती प्रक्रिया दिसम्बर से शुरू कर दी जाएगी । उन्होंने कहा सरकारी स्कूलों के लिए दस हजार से अधिक एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की है, सितम्बर अक्टूबर तक पद भर दिए जाएंगे।

साथ ही सपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा की सपा की सरकार ने 5 सालों में केवल यूपी में 48 विद्यालय ही खोले है जबकि योगी सरकार ने केवल एक साल में ही 205 विद्यालय खोले है । बोर्ड की परीक्षाएं अभी तक एक महीने में समाप्त होती थी लेकिन इस साल के नए सत्र की बोर्ड परीक्षाएं केवल 16 दिन के भीतर ही समाप्त हो जाएगी । जिसमे 198 विषयो की परीक्षा कराई जाएगी . योगी सरकार ने इस सत्र में 13 संस्कृत विद्यालों को मान्यता दी है।

SI News Today

Leave a Reply