Friday, April 19, 2024
featuredउत्तर प्रदेशरोजगारलखनऊ

पॉलटेक्निक के छात्र स्क्रूटनी व पुनर्मूल्यांकन के लिए ऑनलाइन करे आवेदन

SI News Today

Apply online for polytechnic student scrutiny and reassessment

    

पॉलटेक्निक का परीक्षा परिणाम 26 जुलाई 2018 को घोषित कर दिया गया है जिसके बाद से कई छात्र अपने परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नहीं  है।

जिसकी वजह से छात्र प्राविधिक परिषद कार्यालय के चक्कर लगा रहे है . छात्रों को राहत देने के लिए प्राविधिक परिषद बोर्ड ने स्क्रूटनी व पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है । छात्र आवेदन 11 अगस्त तक ऑनलाइन कर  सकते है। अब छात्रों को कर्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेगे।

जो छात्र सम सेमेस्टर ,बैक पेपर, विशेष बैकपेपर ,मल्टी पॉइंट एंट्री एंड क्रेडिट सिस्टम परीक्षा के परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट है वो छात्र अब पुनर्मल्यांकन के लिए घर बैठ कर ही विभाग की वेब साइट result.bteupexam.in से कर सकते है ।

विभाग की तरफ से स्क्रूटनी के लिए 60 रूपए व  पुनर्मूल्यांकन के लिए 500 रूपए प्रति विषय के लिए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है ।

प्राविधिक शिक्षा परिषद के सचिव संजीव कुमार सिंह ने कहा की संस्था के प्रधानाचार्यों को निर्धारित शुल्क लेकर administiute.bteup.exam.in पर संस्था लॉगिन के माध्यम से परिषद को जानकारी देना होगा।

SI News Today

Leave a Reply