Thursday, April 18, 2024
featuredउत्तर प्रदेश

बनारस: 24 घंटे में 10 सेमी बढ़ा गंगा का जलस्तर, अलर्ट जारी…

SI News Today
Banaras: Ganga water level, alert continues in 10 hours in 10 hours;

बनारस: पहाड़ों और मैदानी इलाकों में हो रही बारिश के कारण गंगा नदी, घाघरा नदी सहित जिले की नहरों में उफान जारी है। गंगा में लगातार जलस्तर बढ़ रहा है जिससे कटान तेज हो गई है। गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। पिछले 24 घंटों में केंद्रीय जल आयोग की ओर से 10 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसको लकर पुलिस और प्रशासन अलर्ट है। इस बार सावन चाहे वह पहाड़ी इलाका हो चाहे मैदानी खूब जमकर बरस रहा है। इससे किसान तो खुश हैं लेकिन गंगा के तटवर्ती इलाकों के लोगों की चिंताएं बढ़ती जा रही हैं गंगा दिन प्रतिदिन अपने बढ़ाव पर है, दो दिन पूर्व जहां तक गंगा जहां स्थिर थीं, अब वह खतरे के निशान से मात्र 5 मीटर नीचे रह गई हैं।

एनडीआरएफ की टीम लगातार घाटों पर चौकसी बरत रही है, नगर निगम की टीम भी उन क्षेत्रों में सफाई वह बाढ़ चौकियों की बनाने की तैयारी में जुटा हुआ है। शुक्रवार को गंगा का जल स्तर 10 सेमी बढ़कर 65.95 तक पहुंच गया है, जबकि गुरुवार को यह आंकड़ा मात्र 65.85 पर ही था। बाढ़ की आशंका और उससे निपटने के लिए शासन ने अलर्ट जारी किया है और बाढ़ राहत व प्रबंधन पर जिलाधिकारियों की भूमिका पर गाइड लाइन जारी की है। इसके बाद जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने जिले भर के अधिकारियों को निर्देश जारी किया है। वे गंगा के जलस्तर पर नजर रखें और तत्काल इसकी सूचना अपडेट करते रहे।

SI News Today

Leave a Reply