Thursday, April 25, 2024
featuredटेक्नोलॉजी

7 हजार की रेंज में स्मार्टफोन खरीद रहे है तो इन फ़ोन पर जरूर गौर करे…

SI News Today

If you are buying a smartphone in the range of 7000, then please check these phones …

   

आजकल स्मार्टफोन का क्रेज लोगो में काफी बढ़ गया है। अगर आप अच्छे फीचर्स वाला स्मार्टफोन कम से कम कीमत में लेना चाहते है तो ये खबर आपके लिए बहुत काम की है। हम आपके लिए 7,000 रुपये से भी कम कीमत वाले 5 स्मार्टफोन्स लेकर आए हैं। इन स्मार्टफोन्स में आपको एचडी स्क्रीन से लेकर लंबी बैटरी बैकअप मिलेगा। इसके अलावा फोटोग्राफी के लिए भी इसमें कई फीचर्स दिए गए हैं। तो आइये जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के नाम, फीचर्स और कीमत के बारे में…

10.or E
फोन में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है। फोन ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 430 प्रोसेसर पर रन करता है। इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। पॉवर के लिए इसमें 4000 एमएएच की बैटरी लगी है। फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड नॉगट पर काम करता है। फोन 2/16 और 3/32 के दो वैरियंट में उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन की 10.or E के 2जीबी रैम और 16जीबी स्टोरेज वैरियंट की कीमत 5,699 रुपये है। जबकि इसके 3जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 6,699 रुपये है।

Comio C2 Lite
Comio C2 Lite में 5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है। फोन में 1.5 जीबी की रैम और 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन क्वाड-कोर मीडियाटेक MTK6737 प्रोसेसर पर रन करता है। बात करें इसकी ऑपरेटिंग सिस्टम की तो यह एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर आधारित कॉमियो यूआई पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। पॉवर के लिए इसमें 3900 एमएएच की बैटरी दी गई है। इस स्मार्टफोन की कीमत 5,999 रुपए है।

Tambo TA-4
Tambo TA-4 में 5.45 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले है, जिसका एस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन में पॉवर के लिए मीडियाटेक 6737 का चिपसेट लगा है। फोन में 2 जीबी की रैम और 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। जबकि इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। फोन में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इस स्मार्टफोन की कीमत 6,999 रुपए है।

InFocus Vision 3
InFocus Vision 3 में 5.7 इंच का एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले है, जिसका एस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन मीडियाटेक एमटी6737 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 2 जीबी की रैम और 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। जबकि इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इस स्मार्टफोन की कीमत 6,999 रुपए है।

iVOOMi i2 Lite
iVOOMi i2 Lite में 5.45 इंच का एचडी प्लस आईपीएस फुल व्यू डिस्प्ले है, जिसका एस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन मीडियाटेक MT6739 SoC प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 2 जीबी की रैम और 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। जबकि इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड ओरियो 8.1 पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इस स्मार्टफोन की कीमत 6,499 रुपए है।

SI News Today

Leave a Reply