Sunday, April 14, 2024
featuredदेशस्पेशल स्टोरी

जानिये कौन सी बीमारी ब्रेस्ट कैंसर से भी ज्यादा जानलेवा साबित हो रही महलाओं के लिए?

SI News Today

Know which sickness is more murderous than breast cancer for women?

        

आपको बता दे कि कैंसर एक ऐसी बीमारी है जिसका इलाज आज तक नही मिला है। कैंसर शरीर के भिन्न-भिन्न हिस्सों में होने वाली बीमारी है जो जानलेवा है। अक्सर हम देखते हैं कि महिलाओं के लिए ब्रेस्ट कैंसर अब आम बात हो गयी है। और यही माना जाता रहा है कि महिलाओं की मौत ज्यादातर ब्रेस्च कैंसर के कारण होती है। हालांकि अभा हाल में आई एक रिसर्च के दौरान पता चला है कि यह घारणा घ्वस्त है। दरअसल इस रिसर्च के अनुसार पता चला है कि अधिकतर महिलाओं की मौत होने का कारण लंग कैंसर है। और यह बात सामने आई है कि 2015 से 2030 के तक 43 फीसद तक महिलाओं में कैंसर बढ़ने की आशंका है। और यह आंकड़ा 52 देशों के विश्लेषणों मे आया है।

वहीं स्पेन की इंटरनेशनल डी कैटालुन्या युनिवर्सिटी में सहायक प्रोफेसर जोस मार्टिनेज-सांचेज ने कहा कि हमने वैश्विक स्तर पर ब्रेस्ट कैंसर से होने वाली मृत्यु की दर को कम करने के बड़े प्रयास किए हैं, पर महिलाओं में इस बीमारी की मृत्यु दर दुनियाभर में बढ़ती रही है। इसके आगे उन्होंने कहा कि यदि हम लोगों को धूम्रपान को कम करने के उपायों पर कार्य नहीं करते हैं तो आगे चलके दुनिया भर में फेफड़े के कैंसर से सबसे ज्यादा मौते होंगी। हालांकि इस रिसर्च के लिए शोधकर्ताओं ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के मृत्युदर डेटाबेस से महिलाओं के ब्रेस्ट कैंसर और लंग कैंसर की मृत्युदर का विश्लेषण कर कहा कि प्रत्येक देश की महिलाओं के लिए लंग व ब्रेस्ट कैंसर की मृत्युदर की गणना की जा चुकी है।

SI News Today

Leave a Reply