Thursday, April 18, 2024
featuredदिल्ली

500 से ज्यादा कार चुराने वाले गैंग का भंडाफोड़, 10 कारें हुई बरामद…

SI News Today
Over 500 cars have been busted, 10 cars recovered ...

2010 से लेकर अब तक 500 से ज्यादा कारें चोरी हुई है. दिल्ली पुलिस ने 3 ऐसे चोरों को गिरफ्तार किया है. हैरानी की बात यह है कि इन चोरों के निशाने पर सेडान और एसयूवी ही ज्यादा रहती थीं. कारों की चोरी के बाद मेरठ और लखनऊ में इनका सौदा किया जाता था. डीसीपी नॉर्थ नुपुर प्रसाद ने शनिवार को बताया कि मोहसिन, असलम और शहजाद को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इन चोरों के पास से 10 चोरी की कारें और 52 चाबियां बरामद की हैं. इन कारों को मेरठ और मुरादनगर में छुपाया गया था. आरोपी मोहसिन ने पुलिस को बताया कि उनका गैंग 2010 से एक्टिव है और अब तक 500 से ज्यादा कारें चुरा चुका है.

यह गैंग कोड स्कैनर के जरिए ईसीएम का डाटा डिलीट कर देता था. ईसीएम के जरिए ही कार ऑपरेशन को कंट्रोल किया जाता है. जिसके बाद किसी भी चाबी से कार को खोला जा सकता है, इस तकनीक के जरिए चोर कारों को चुराते थे. मोहसिन का गैंग फॉरच्यूनर और इनोवा जैसी गाड़ियों को चोर बाजार में 70 हजार से 1.5 लाख में बेचते थे, वहीं सेडान गाड़ियों को वह 35 हजार के करीब बेच देते थे.

SI News Today

Leave a Reply