Saturday, April 20, 2024
featuredउत्तर प्रदेशफैज़ाबादलखनऊ

फैज़ाबाद में बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों के खिलाफ चलेगा अभियान

SI News Today

Campaign to run against unauthorized schools in Faizabad.

फैजाबाद : जिले के बिना मान्यता प्राप्त व अमान्य स्कूलों पर जिला प्रशासन व बेसिक शिक्षा विभाग सख्त अभियान चलने जा रहा है. प्रसाशन ऐसे स्कूलों का जिन्होनें मान्यता नही लीे है वे तत्काल प्रभाव से बन्द करने अथवा उनके ऊपर शिक्षा के अधिकार नियमावली में निहित प्राविधानो के तहत सख्त कार्यवाही करने का मन बना चुकी है। इस निर्देश के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए DM डा0 अनिल कुमार ने कहा कि विशेष अभियान चलाकर गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को चिन्हित करने तथा उन पर सख्त कार्यवाही के निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती अमिता सिंह को दिये गये है, उन्होनें आगे बताया कि निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अन्तर्गत व शासनादेश में निहित प्राविधानों के अन्तर्गत मान्यता प्राप्त पत्र प्राप्त कर ही विद्यालय संचालित करें।

वहीं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमिता सिंह ने बताया कि जिले के सभी स्कूल नियमावली व शासनादेश में दी गई व्यवस्था के अनुसार मान्यता प्राप्त हेतु 31 अगस्त तक अनिवार्य रूप से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में आवेदन कर सकते है। ताकि उन्हें नवीन मान्यता प्रदान की जा सके। जिलाधिकारी व शासन के आदेशानुसार कोई भी बिना मान्यता प्रमाण-पत्र प्राप्त किये विद्यालय का संचालन करते हुए पाये जायेगे तो सम्बन्धित के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी सम्बन्धित प्रबन्धक एवं प्रधानाध्यापक का होगा।

SI News Today

Leave a Reply