Friday, March 29, 2024
featuredउत्तर प्रदेशरोजगारलखनऊ

UPTET परीक्षा 2018 के 95,445 पदों के लिए 17 सितम्बर से होंगे रजिस्ट्रेशन

SI News Today

UPTET Examination for 2018 95,445 posts will be from September 17

     

UPTET की तैयारी कर रहे अभ्यार्थियों के लिए ख़ुशख़बरी । यूपी सरकार ने यूपी टीईटी की परीक्षा दिसम्बर से पहले 28 अक्टूबर को कराने का किया फैसला । यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 (UPTET) का विज्ञापन 15 सितम्बर को जारी होगा। वही 17 सितम्बर से 3 अक्टूबर तक अभ्यार्थी ऑनलाइन आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे इसके अलावा अभ्यर्थी आवेदन शुल्क 4 अक्टूबर तक जमा कर सकते हैं और 5 अक्टूबर को शाम 6 बजे तक आवेदन पूर्ण कर आवेदन पत्र का प्रिंट आउट भी ले सकते है। इसके बाद सरकार भर्ती की प्रक्रिया शुरू करेगी और 31 दिसम्बर तक इसे पूरा करने की योजना है।

यूपी शिक्षक पत्रता की लिखित परीक्षा का आयोजन 28 अक्टूबर 2018 से होगा। ये परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी । तथा इस परीक्षा का परिणाम भी 20 नवम्बर तक जारी कर दिया जायेगा। हालांकि बेसिक शिक्षा विभाग इस भर्ती को फरवरी 2019 में करना चाहता था लेकिन चालू 68,500 भर्ती में केवल 41,555 अभ्यर्थियों के पास होने की वजह से खाली बचे स्थानों को शीघ्र ही भरने के लिए दूसरी भर्ती की मांग जोर पकड़ रही थी । इस लिए विभाग ने इसे दिसंबर तक पूरा करने की योजना बनाई। विभाग को भी अपनी जरूरत के मुताबिक कम शिक्षक मिले थे। वहीं आरक्षण के मुताबिक अन्य पिछड़ा वर्ग के पद कम पड़ रहे थे यानी इस वर्ग के ज्यादा लोग सफल हो गए थे और इन्हें नियुक्त करने के लिए 41555 पद में आरक्षित पद नहीं मिल रहे थे।

बेसिक शिक्षा विभाग ने भर्ती जल्द कराने के लिए तैयारियां पूरी कर ली है। सरकारी प्राइमरी स्कूलों में शिक्षामित्रों का समायोजन निरस्त होने के बाद 137000 शिक्षकों के पद रिक्त हो गए हैं। 68500 शिक्षक भर्ती के लिए मौजूदा लिखित परीक्षा में केवल 41,555 अभ्यर्थी ही पास हो पाए लिहाजा इसमें के बचे हुए 26,945 पद भी अगली 68,500 पदों में जोड़ दिए गए हैं अब 95,445 पदों पर भर्ती होगी।

SI News Today

Leave a Reply