Thursday, April 25, 2024
featuredउत्तर प्रदेशराज्य

वाराणसी में खुलने जा रहा प्रदेश का पहला स्किन बैंक

SI News Today

State’s first skin bank being opened in Varanasi

  

ब्लड बैंक और आई बैंक की तर्ज पर अब काशी में प्रदेश का पहला और देश का नौवां स्किन बैंक खुलने जा रहा है. यह स्किन बैंक बर्न के मरीजों की जान बचाने में एक अहम भूमिका निभाएगा.

प्लास्टिक सर्जन डॉ. सुबोध सिंह ने बताया कि डोनर की मृत्य के छह से आठ घंटे के भीतर डेड बॉडी से स्किन के ऊपर की पतली लेयर निकाल कर उसे संरक्षित कर लिया जाता है. किसी मेजर बर्न पेसेंट, जिसकी ऊपर की पूरी परत जल गई हो, उसकी जान बचाने के लिए इस स्किन का प्रयोग किया जाता है. यह स्किन मरीज को संक्रमण से बचाती है.जब मरीज की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है तो उसके शरीर में खुद स्किन बनने लगते है. स्किन बनने के कुछ माह बाद उसे निकाल दिया जाता है.

WHO की रिपोर्ट के अनुसार एक साल में यूपी में करीब डेढ़ लाख लोग आगजनी के शिकार होते हैं. इनमें करीब 30 हजार लोगों की मौत हो जाती है. लेकिन अब इस स्किन बैंक की मदद से 80 फीसदी तक जले हुए मरीजों की जान बच पाएगी.

SI News Today

Leave a Reply