Friday, March 29, 2024
featuredदुनियास्पेशल स्टोरी

बेघर बच्चे की इस दरिया दिली को सुनकर आप भी हो जाएंगे दंग

SI News Today

You will also be shocked after hearing a good work of this homeless child.

   

ऐसा कई बार होता है जब हम रास्ते में भीख मांगने वाले बेघर बच्चों को आवारा और बदमाश समझकर झिड़क देते हैं. लेकिन अफ्रीकी देश केन्या के जॉन टुओ की कहानी सुनाने के बाद शायद आप फिर कभी ऐसा नहीं करेगें.

केन्या की राजधानी नैरोबी में रहने वाला जॉन टुओ सड़क पर भीख मांग कर अपना रोज का गुजारा किसी तरह करता था. एक दिन सिग्नल पर भीख मांगते हुए उसकी नजर एक कार पर पड़ी. तो वह कार की ओर पैसे मांगने के लिए बढ़ा, लेकिन अगले ही पल ठिठक गया. दरअसल, उस कार में ऐसी महिला बैठी थी, जो बहुत ज्यादा ही बीमार थी. उसने देखा कि एक महिला के आसपास मशीन और ट्यूब लगे हुए हैं ओर वह एक ऑक्सीजन टैंक की मदद से ही सांस ले रही . जॉन को उसकी ऐसी हालत देखकर रोना आ गया वहीँ कार जैसे ही आगे बढ़ी तो जॉन ने उसे रोक लिया और उसे दिनभर में जितने पैसे भीख में मिले थे, सारे महिला को दे दिए. तभी वहां मौजूद एक शख्स ने इस पूरे घटना को फेसबुक पर पोस्ट किया, जिसके बाद ये स्टोरी तेज़ी से वायरल होने लगी. वहीँ वीडियो वायरल होने से दोनों की किस्मत का ताला खुल गया, जहां बीमार महिला की मदद के लिए दुनियाभर से अनजान लोगों ने करीब 54 लाख रुपए भेजे. तो वहीँ जॉन को सड़क पर भीख मांगने से मुक्ति मिल गई. और उसे निसी वागबुगु नाम की महिला ने उसे गोद ले लिया.

जानकारी के मुताबिक, बीमार महिला का नाम ग्लेडीज कमांडे था. ओर उसकी उम्र 32 साल है.

SI News Today

Leave a Reply