Thursday, April 25, 2024
featuredउत्तर प्रदेशफतेहपुर

हसनापुर सनी गांव,फतेहपुर पहुंचे सीएम योगी, दीप प्रज्वलित कर स्वछता ही सेवा अभियान की शुरुआत

SI News Today

CM Yogi reached Hansapur Saani village, Fatehpur, inaugurated Swachhata Hi Seva campaign by lighting lamp.

   

फतेहपुर।

स्वछता ही सेवा अभियान की शुरुआत करने के लिए आज CM योगी का हेलिपैड हसनापुर सानी पहुँचा, जनप्रतिनिधियो ने उनका भव्य स्वागत किया।मंच पर जनपद की सांसद/केन्द्रीय राज्य मन्त्री साध्वी निरंजन ज्योति, मन्त्री रणवेंद्र प्रताप सिंह, ज़िला पंचायत अध्यक्ष डा० निवेदिता सिंह, विधायक कृष्णा पासवान, विक्रम सिंह, करन सिंह पटेल, विकास गुप्ता ने मुख्यमन्त्री का स्वागत किया।

मुख्यमन्त्री ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया उद्घाटन-

उ0प्र0 में सीएम योगी ने पीएम मोदी को बताया कि आज से 4 साल पहले यूपी के लिए गांवों के लिए स्वच्छता एक सपना था।अधिकांश गांव गंदे थे.। जब से यह मिशन शुरू हुआ है तब से 25 लाख शौचालय विभिन्न गांवों में बने हैं. उसे वक्त 23 प्रतिशत कवरेज था और 2017 में इसे जन आंदोलन बनाया।56 हजार स्वच्छाग्री तैनात किए गए। सफाईकर्मचारियों को तैयार किया और 2 लाख 20 हजार राजमिस्त्रियों को तैयार किया और 1 करोड 36 लाख घरों का निर्माण करवाया. यहां शौचालय की सुविधा है। हम 1 साल में प्रदेश को खुले में शौंच से मुक्त कर देंगे. छोटे परिवारों केलिए कार्ययोजना तैयार हो चुकी है। 2 अक्टूबर 2019 तक यूपी में कोई ऐसा नहीं होगा जिसके परिवार में शौंचालय नहीं होगा। यहां बारिश के दौरान पहले बिमारियों का जाल फैल जाता था पर अब हालात बदल रहे हैं। सेहतमंद गांवों का निर्माण हो रहा है। मैं सम्मान के साथ बता सकता हूं कि अब बीमारियों के आंकडे 50 फीसदी तक कम हो गए हैं। स्वच्छता का संबंध हमारी सेहत से जुडा है और हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि यूपी जल्दी ही निर्मल होगा !
सीएम योगी की पीएम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
सीएम योगी और टीम को पीएम ने दी बधाई
2 अक्टूबर तक यूपी ODF घोषित होगा- सीएम”
यूपी के हर घर में टॉयलेट होगा- सीएम योगी
पूर्वी यूपी में कई बीमारियों का प्रभाव था-सीएम
इंसेफ्लाइटिस से मौतों का आंकड़ा घटा-सीएम
फतेहपुर का हसनपुर सानी गांव ODF घोषित-सीएम

Reported By- Sandeep Kumar(Fatehpur/Unnao/Kanpur)

SI News Today

Leave a Reply