Monday, March 25, 2024
featuredउत्तर प्रदेशफतेहपुर

भारत रत्न पूर्व प्रधान मन्त्री अटल बिहारी बाजपेयी जी की पुण्य स्मृति पर विराट कवि सम्मेलन का आयोजन

SI News Today

Organizing Virat Kavi Sammelan on the virtue of Bharat Ratna Ex-PM Atal Bihari Bajpayee Ji.

  

अमौली कस्बे की मंडी परिसर में केंद्रीय मंत्री सांसद साध्वी निरंजन ज्योति व कारागार राज्य मंत्री जय कुमार सिंह जैकी ने भारत रत्न स्वo अटल बिहारी बाजपेयी की फोटो पर पुष्प अर्पित करतेहुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और विराट कवि सम्मेलन की शुरुवात की ।जिस पर कई कवियों ने स्व0 बाजपेयी जी को याद करते हुए अपने काब्य का पाठ किया।

कवियों में केन्द्रीय मंत्री ने पढ़ा कि “न तुझको पाया मन्दिर में जाके न, तुझको मस्जिद में जा के पाया है,पाया है तुझको मन के करीब आ के ,जो तेरे चरणों मे आ गए हैं” फिर मनोज उमराव ने सरस्वती बन्दना से शुरुवात की तो अमित पांडेय ने पढ़ा कि “एक फरिस्ता पहुंचा है जमी से आसमान पर” वहीं कृष्ण कुमार सविता ने पढ़ा कि “कौम को इन कवीलों में मत बाँटिये” तो शनी अवस्थी ने कहा कि “हे भारत के राजवीर अलविदा तुम्हे है” वही ज्ञानेन्द्र प्रकाश ने पढ़ा कि “राजनीति में धन धरम किया नही ब्यापार कभी ,अटल तुम्हारे जैसा मिला नही किरदार कभी “ तो कु0 शाहिदा ने पढ़ा कि ” तेरी औकात क्या होगी वतन को बेचने वाले” कार्यक्रम में मुख्य रूप से रज्जन लाल त्रिवेदी,बन्टू सोनकर, के साथ सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।

Reported By- Sandeep Kumar (Fatehpur/Unnao/Kanpur)

SI News Today

Leave a Reply