Thursday, March 28, 2024
featuredउत्तर प्रदेशलखनऊवीडियो

सुप्रीम कोर्ट के फैसले से कितने खुश कितने नाराज़, जानिए क्या है जनता की आवाज़

SI News Today

How angry people are happy with the verdict of the Supreme Court, know what is the voice of the public.

   

बड़ा हो हल्ला हो रहा है आईपीसी की धारा 497 को ले करके, क्या कहता है आईपीसी की धारा 497 और आखिर ये बला है क्या?

Read More- SC : धारा 497 खारिज, व्‍यभिचार अब अपराध नहीं

पहले तो जान लीजिए सेक्शन497 के तहत अगर शादीशुदा पुरुष किसी अन्य शादीशुदा महिला के साथ संबंध बनाता है तो यह अपराध है। लेकिन इसमें शादीशुदा महिला के खिलाफ कोई अपराध नही बनता है। इस सेक्शन में सबसे जरूरी बात ये है कि विवाहित महिला का पति भी अपनी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज नही करा सकता है। इस मामले में विवाहित महिला से संबंध बनाने वाले पुरुष की पत्नी ही शिकायत दर्ज करा सकती है।

समाज के पीछे छूट जाएगा एक अनसुलझा सवाल कि विवाहित महिला अगर किसी विवाहित पुरुष से संबंध बनाती है तो सिर्फ पुरुष ही दोषी क्यों? जबकि महिला भी अपराध की जिम्मेदार है?

Anchor- Soumya Srivastava

SI News Today

Leave a Reply