Thursday, April 25, 2024
featuredउत्तर प्रदेशफतेहपुर

सरकारी दफ्तरों में ही दिख रहा स्वच्छ भारत अभियान

SI News Today

Clean India campaign seen only in government offices.

  

फतेहपुर।

पूरे देश में स्वच्छ भारत अभियान जोरो से चल कर ख़त्म भी हो जाता है। लेकिन स्वछता कही नजर नही आती। जी हाँ फतेहपुर में 2 अक्टूबर तक स्वच्छ अभियान में जिलाधिकारी से लेकर मंत्री जी द्वारा स्वच्छ अभियान चलाया गया। लेकिन स्वच्छता ही सेवा है कार्यक्रम गाँधी जयंती के साथ खत्म हो गया। माननीयों ने झाड़ू लेकर फ़ोटो खिंचवाने में कोई कमी नही छोड़ी । फ़ोटो देख कर तो ऐसा लगता है मानो जिले में कही भी गंदगी न रह गयी हो।


आइये अब आप का सामना सच से करवाते है । ग्राम पंचायतों की तो बात छोड़ दीजिए सबसे पहले आप को ब्लाक मुख्यालय अमौली से अवगत कराते है । ब्लाक मुख्यालय के खण्ड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय सटे सामने लाखों की लागत से निर्मित नाले को सफाई के नाम पर तोड़ कर बराबर कर दिया गया जब मुख्यालय के गेट के महज दस मीटर बगल में ही कूड़े का बड़ा ढेर लगा हुआ है उसे हटाने की जरूरत नही समझी गयी । लाखो की लागत से निर्मित नाला किसके आदेश पर तोड़ कर बराबर कर दिया गया इसका जवाब कौन देगा । विकास और स्वच्छता के नाम पर हो रही लूट के लिए कौन जिम्मेदार है ?

Reported By- Sandeep Kumar (Fatehpur/Unnao/Kanpur)

SI News Today

Leave a Reply