Thursday, April 25, 2024
featuredउत्तर प्रदेशफतेहपुरवीडियो

ऐतिहासिक नगरी खजुहा मैं खुदाई के दौरान सोने चांदी से भरी मिली तिजोरी

SI News Today

Historical Town Khajuhah police found a gold-filled safe deposit box during excavation.

  

खजुहा, फतेहपुर।

फतेहपुर जनपद की ऐतिहासिक नगरी खजुहा में पश्चिमी पाठक के पास राजकुमार गुप्ता पुत्र स्वर्गीय उमाशंकर गुप्ता व मुन्ना गुप्ता पुत्र स्वर्गीय छोटेलाल गुप्ता दोनों लोग परिवारिक है जो मिठाई की दुकान चलाते हैं दोनों लोगों के दुकान के बीच में कुछ मकान का हिस्सा विवाद के चलते हुए खाली पड़ा है जो लगभग 25 वर्षों से दोनों लोगों के बीच दीवानी का मुकदमा चलता रहा है। इस समय डीएम के आदेश से रोड चौड़ीकरण का काम जोरों पर चल रहा है। इसी के चलते हुए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजन गुप्ता ने अपनी पहल से दोनों का निपटारा कराते हुए आधी आधी जगह व आधा-आधा सामान देने को लेकर रजामंदी कर ली। शनिवार को मजदूरों की सहायता से खंडहर को तोड़ रहे थे, तभी जमीन का कुछ हिस्सा खोदने पर एक प्राचीन तिजोरी निकली।

तिजोरी निकलते ही लोगों का वहां पर तांता लग गया और खजाना निकलने की बात पूरे खजहा में फैल गई सूचना पर चौकी इंचार्ज राजेंद्र प्रसाद यादव हेड कांस्टेबल दिनेश सिंह चंदेल अमित सिंह विपिन यादव भरत अनिल रिंकू आदि सिपाही मौके पर पहुंचे और तिजोरी को अपने कब्जे में लेकर तुरंत सूचना कोतवाली मैं दी सूचना पर सीओ अभिषेक तिवारी एसडीएम सुशील गोंड कोतवाली प्रभारी अनंत प्रसाद तिवारी मौके पर पहुंचे और तिजोरी को सीज कर दिया और पुरातत्व विभाग को सूचित कर बुलाने के लिए कहा तिजोरी में कुछ सिक्के चांदी की पायल को देखने के बाद सीज कर दिया गया है पुरातत्व विभाग की टीम के आने के बाद पूरी तिजोरी को खोला जाएगा और जहां से तिरोड़ी बरामद हुई है वहां पर मशीन के द्वारा जांच की जाएगी शायद और खजाना तो मौजूद नहीं है तिजोरी के बारे में दोनों दुकानदारों से पूछा गया तो उन्होंने कहा हमारे पूर्वजों की अमानत है।

Reported By- Sandeep Kumar (Fatehpur/Unnao/Kanpur)

SI News Today

Leave a Reply