Thursday, April 18, 2024
featuredउत्तर प्रदेशफैज़ाबाद

स्व0 बाबू पृथ्वी सिंह मेमोरियल राज्य स्तरीय महिला/पुरुष प्रतियोगिता का भव्य शुभारम्भ हुआ।

SI News Today

Sw. Babu Prithvi Singh Memorial State Level Women / Men’s Competition has a grand start.

 

अयोध्या।

उर्मिला पाॅलिटेक्निक के पावन प्रांगण में स्व0 बाबू पृथ्वी सिंह स्मारक राज्य स्तरीय पुरुष/महिला हैण्डबाॅल प्रतियोगिता का भव्य समारोह एवं रंगारंग कार्यक्रम के साथ शुभारम्भ हुआ जहाॅ विद्यालय के छात्राओं ने एक तरफ सरस्वती वंन्दना की वहीं दूसरी तरफ बैंड की मधुर धुन के बीच कतार बद्ध महिला/पुरुष प्रतिभागी/खिलाड़ी गण टीमों सहित सैकड़ों गण मान्य लोगो के साथ हजारो फैजाबाद के सम्मानित अतिथि गणों के साथ-साथ भारी मात्रा में दर्शक गण इस ऐतिहासिक प्रतियोगिता के शुभारम्भ के गवाह बने।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राम मनोहर लोहिया विश्व विद्यालय के कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित व विशिष्ट अथिति पूर्व आई0पी0एस0 हरभजन सिंह, भारतीय ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष माननीय आनन्देश्वर पाण्डेय जी, माननीय इच्छा राम सिंह जी संस्थापक/अध्यक्ष (उर्मिला कालेज आॅफ टेक्नोलाॅजी एण्ड मैनेजमेन्ट), पूर्व विद्यायक अभय सिंह साथ में इस प्रतियोगिता के आयोजक एवं उ0प्र0 हैण्डबाॅल संघ के उपाध्यक्ष पूर्व विधायक माननीय जितेन्द्र सिंह बब्लू जी, माननीय मनोज सिंह गुड्डू जी पूर्व सदस्य विधान परिषद फैजाबाद एवं प्रमोद सिंह आदि लोगो ने माॅ सरस्ती की प्रतिमा पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्जवलन कर हवा में रंग बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर समारोह का शुभारम्भ किया।

आयोजन अध्यक्ष पूर्व विधायक व हैण्डबाॅल संघ के उपाध्यक्ष माननीय जितेन्द्र सिंह बब्लू व माननीय मनोज सिंह गुड्डू जी पूर्व विधान परिषद सदस्य ने अतिथियों का स्वागत किया साथ ही पूर्व विधायक बब्लू भईया की पत्नी श्रीमती अनीता सिंह जी ने समस्त अथिति गणों को यथार्थ गीता एवं अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के शुभ आरम्भ पर कुलपति प्रो0 दीक्षित ने आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुये कहा कि इस जनपद में खिलाड़ियों की अपार सम्भावनाऐं है आज के दौर में हर खेल में भविष्य शानदार है बशर्ते खिलाडियों को अपने खेल का स्तर बढ़ाना होगा साथ ही कुलपति महोदय ने माननीय जितेन्द्र सिंह बब्लू को इस प्रकार के एैतिहासिक आयोजन के लिये धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा कि विद्यालय में उत्तम शिक्षा के साथ-साथ इस प्रकार का आयोजन सराहनीय है और उन्होने प्रतियोगिता के शुभारम्भ की घोषणा की।

साथ यहाँ भी नज़र डालें- बाबू पृथ्वी सिंह स्मृति महिला-पुरूष हैण्डबाल प्रतियोगिता की तैयारी हुई पूरी

पूर्व आई0पी0एस0 हरभजन सिंह जी ने कहा कि खेल से माहौल अच्छा होता है शक्ति का सही जगह प्रयोग होता है साथ ही साथ उन्हाने कहा आज मै जो कुछ भी हूॅ खेल से जुड़ाव के कारण हूॅ। ओलंम्पिक संघ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री पाण्डेय जी ने प्रतियोगिता की भूरि-भूरि प्रशंसा की एवं उन्होने इस विद्यालय के संस्थापक/अध्यक्ष माननीय श्री इच्छा राम सिंह जी के प्रति अत्यधिक आभार जताते हुये कहा कि हमारे शुरुवाती दिनों में अभिभावक/मार्गदर्शक के रुप में उन्होने जो कार्य किया वह सराहनीय एवं अविस्मरणीय है। पूर्व विधायक अभय सिंह जी ने अयोध्या जनपद में इस ऐतिहासिक आयोजन के लिये माननीय जितेन्द्र सिंह बब्लू जी को बधाई देते हुये उनका तथा खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया।

इस प्रकार खेल के आरम्भ में पुरूष वर्ग के अयोध्या और गोरखपुर की टीमों ने खेल की शुरूआत की जिसमें अयोध्या की टीम ने गोरखपुर टीम को 1 गोल से हरा कर अपने विजय की शुरूआत की वहीं दूसरी तरफ महिला वर्ग की टीमो में बस्ती तथा मिर्जापुर का मुकाबला कराया गया जिसमें बस्ती की महिला टीम ने मिर्जापुर की टीम को 20 गोलों से हराकर विजय अभियान शुरू किया।

इस कार्यक्रम में मा0 रामविभूति सिंह जी, मा0 सर्वजीत सिंह पूर्व प्रमुख रुदौली, मा0 डी0के0 मिश्रा, मा0 शिव कुमार सिह जी पूर्व प्रमुख बीकापुर, मा0 भोला सिंह जि0पं0स0 मा0 प्रवेश कुमार वर्मा जी जी0पं0स0, मा0 दिलीप कुमार विमल जी मुख्य जोन कोओर्डिनेटर, मा0 राम गोपाल कोरी मुख्य जोन कोओर्डिनेटर, मा0 महेन्द्र आनन्द जी जिला अध्यक्ष ब0स0प0। मा0 धमेन्द्र सिंह काजू जी, मा0 चन्द्रभान सिंह जी पूर्व जि0पं0स0, मा0 फया राम वर्मा पूर्व चेयरमैन गन्ना समिति, मा0 दिनेश सिंह पूर्व चेयरमैन गन्ना समिति, मा0 चन्द्रभान पासवान जि0पं0स0, मा0 शिल्पी सिंह, मा0 दुर्गेश सिंह, मा0 अरुण मिश्रा, मा0 शुभम ओझा, एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री शम्भू दयाल श्रीवास्तव व मीडिया प्रभारी दीपक द्विवेदी तथा अन्य उपस्थित रहे।

  • मीडिया प्रभारी इंजी0 अमरजीत यादव (उर्मिला काॅलेज आॅफ टेक्नोलाजी एण्ड मैनेजमेण्ट)

(Sunil Maurya_ @TheSuneelMaurya )

SI News Today

Leave a Reply