Thursday, March 14, 2024
featuredउत्तर प्रदेशलखनऊवीडियो

लोकतंत्र के सबसे बड़े आम चुनाव में जनता से जुड़े मुद्दों गायब – Er. R. P. सिंह

SI News Today

Public issues missing in the biggest general election of democracy – Er. R. P. Singh

 

आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई. आर. पी.सिंह ने लोकसभा चुनाव को लेकर लखनऊ में मीडिया के माध्यम से वर्तमान राजनीति पर रखे अपने विचार रखे । इसमें बताया कि वर्तमान पार्टियों की राजनीति में बहुचर्चित हस्तियों का लोकतंत्र के सबसे बड़े चुनाव में बढ़ावा जनता के लिए नुकसानदेह साबित होगा क्यो की चुनाव के बाद यही बहुचर्चित हस्तियां जनता के बीच से गायब रहेंगी । इस लोकसभा चुनाव में राजनीतिक पार्टियों द्वारा बड़े पैमाने पर उत्तर प्रदेश के लिए फिल्मी सितारों ब बड़े नामो को टिकट देना सत्ता हथियाने की एक नीति है जिसे जनता को समझना चाहिये । आज जितने भी बड़े राजनीतिक दल है कोई भी जनता से जुड़े मुद्दों की बात नही कर रहे और इन बहुचर्चित हस्तियों के द्वारा जिस तरह की बयानबाजी हो रही है उसमें से जनता से जुड़े मुद्दे गायब हैं कोई हेमंत करकरे को देशद्रोही बता रहा है तो कोई अली,बजरंगबली की बात कर रहा है और जनता से उसके अधिकार छीने जा रहे है लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है और तानाशाही चरम पर है ।

तो वहीं देश की जनता से अपील की है कि जो पार्टी देश की जनता से जुड़े मुद्दे,आरक्षण के मुद्दे, किसानों से जुड़े मुद्दे,बेरोजगारी से जुड़े मुद्दे,सुरक्षा से जुड़े मुद्दे,शिक्षा से जुड़े मुद्दे, सुरक्षा से जुड़े मुद्दे पर बात करे व जिस पार्टी में ज़मीनी स्तर के प्रत्यसियो का बढ़ावा हो जनता उसी को वोट करें जिससे देश विकास पथ पर अग्रसर हो साथ ही जनता महंगाई, भ्र्ष्टाचार,बेरोजगारी से निजात पा सके व साफ सुथरी सरकार के नेतृत्व में अपना जीवन स्तर सुधार सके।

Reported By- Khurshid Alam

SI News Today

Leave a Reply