Wednesday, March 27, 2024
featuredउत्तर प्रदेशकुशीनगरलखनऊ

तमकुहीराज तहसील में आधा दर्जन राजस्व निरीक्षकों के क्षेत्र बदले : कुशीनगर

SI News Today

Deputy District Officer changed the area of ​​nearly half a dozen RIs due to the tightening of administration in the Tamakiraj tehsil area.

तमकुहीराज तहसील क्षेत्र में प्रशासन को चुस्त-दुरुस्त बनाने की नियत से उप जिला अधिकारी तमकुही राज अरविंद कुमार ने लगभग आधा दर्जन राजस्व निरीक्षकों के क्षेत्र बदल दिए हैं एसडीएम के द्वारा जारी आदेश के मुताबिक राजस्व निरीक्षक रामप्रवेश प्रसाद को गोरिया से दुदही नीतीश शाही को तुर्क पट्टी से पटहेरवा रमेश प्रसाद को पटहेरवा से तुर्क पट्टी अश्वनी कुमार राय को तमकुही अकरम अली को गोड़ारिया स्थानांतरित किया गया है इसके साथ ही साथ तमकुही राज एवं गोड़ारिया में अतिरिक्त दो निरीक्षकों की पोस्टिंग की गई है क्रमशः तमकुही राज में प्रमोद कुमार श्रीवास्तव और गोड़ारिया में रामप्रवेश प्रसाद को सहयोग हेतु रखा गया है उपजिलाधिकारी के इस बदले रुख से एक तरफ यह उम्मीद बलवती हो गई है कि एक ही स्थान पर लंबे समय तक सेवा करने वाले राजस्व निरीक्षकों को जहां नई तैनाती मिल जाएगी वही आम जनता को त्वरित न्याय मिल सकेगा बताते चलें कि तमकुहीराज तहसील में अंगद की तरह पांव जमाए ढेर सारे लेखपाल और राजस्व निरीक्षकों को प्रशासन के इस डंडे से अंदर अंदर मायूसी हुई होगी उप जिलाधिकारी महोदय के बदले रुख के चलते हड़कंप भी मचा हुआ है यूं तो इस तहसील का पुराना इतिहास देखें तो स्थानांतरण के साथ ही साथ स्थानांतरित हुए अधिकारी अपना अपना राजनैतिक हथकंडा अख्तियार करने लगते हैं और काफी हद तक अपना मन वांछित स्थान प्राप्त करने में सफलता भी हासिल करते रहे हैं अब देखना होगा कि इस स्थानांतरण की परिणत क्या होती है यूं तो उप जिला अधिकारी अरविंद कुमार का कहना है कि प्रशासनिक स्तर पर हुए इस स्थानांतरण को हर हाल में क्रियान्वित कराया जाएगा और जनता की समस्याओं को निस्तारित करने का क्रम प्रथम वरीयता सूची में रखा जाएगा !

Reported by- हरेंद्र कुमार द्विवेदी

SI News Today

Leave a Reply