Wednesday, April 17, 2024
featuredउत्तर प्रदेशकुशीनगरलखनऊ

कुशीनगर के सेवरही थाना में 5 वारंटीओं को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल :- धर्मेंद्र कुमार सिंह

SI News Today

Five warranties sent to Kushinagar’s Sevarhi police station.

#Kushinagar

कुशीनगर जिले के सेवरही थाना में इन दिनों वारंटीओं के बुरे दिन चल रहे हैं जब से नया थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह ने थाने पर आमद किया है वारंटीओं की शामत आ गई है इसी क्रम में आज सेवरही पुलिस ने एक पूर्व प्रधान समेत 5 वारंटीओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ,पुलिस के इस बदले रुख से कम से कम वारंटीओं में तो हड़कंप सी मच गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सेवरही थाने में अब तक वारंटीओं पर मेहरबान रहने वाली पुलिस एकाएक आक्रामक हो उठी है और एक ही दिन में लगभग आधा दर्जन वारंटीओ को गिरफ्तार कर लेना चर्चा का विषय बन गया है ।

बताते चलें कि नवागत थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के तहत जिन पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उनमें मुकदमा अपराध संख्या 345 / 10 धारा 401, 413 ,414 आईपीसी के तहत लालू पुत्र शिवनारायण स्वर्णकार वार्ड नंबर 13 शास्त्री नगर को ,मुकदमा अपराध संख्या 11 / 2206 धारा 427 ,506 आईपीसी के तहत ,अली मोहम्मद को मुकदमाअपराध संख्या792/13 धारा 147, 323 ,504 , 452, 427 के तहत तथा भोला पुत्र सुदामा ग्राम धर्मपुर पर्वत मुकदमा अपराध संख्या1122/06 धारा 506 ,427 आईपीसी, सुदामा पुत्र रोगी पूर्व प्रधान ग्राम रकबदुलमापट्टी को मुकदमा अपराध संख्या 249 / 17 धारा364आइपीसी व 558 /18 के तहत भेस नाथ पुत्र जगन्नाथ साकिन गौरी जगदीश को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल दिया है ।

SI News Today

Leave a Reply