Thursday, April 25, 2024
featuredउत्तर प्रदेशक्राइम न्यूज़मऊलखनऊवीडियो

मऊ जनपद में खाद्य आयुक्त की जाँच में खुल रही भ्रष्टाचार की पोल, सत्यापन में फर्जी पाए गाये राशनकार्ड।

SI News Today

In Mau district, food commissioner’s investigation revealed corruption pole, fake card found fake in verification.

#Mau #UttarPradesh #UPCM #YogiAdityanath #DSO_Mau #FoodScam 

उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में आज खाद्य आयुक्त की जाँच टीमों ने कई जगहों पर जाकर राशन कार्डों का सत्यापन किया जिसमे सारे राशनकार्ड व उसमें दर्ज लोग फर्जी पाए गए हैं। आपको बता दें की बीते दिन खाद्य आयुक्त ने लगातार आ रही शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए जांच टीमों का गठन कर फर्जी राशनकार्ड के सत्यापन का आदेश निर्गत किया था, उसी सिलसिले में आज दिन भर 4 दुकानों व क्षेत्र में जाकर जाँच टीमों ने विधिवत राशनकार्डों की जाँच की जिसमे भ्रष्ट जिलापूर्ति अधिकारी व उसके शागिर्द शैलेंद्र सागर सिंह का कच्चा चिठ्ठा खुल कर सामने आया है।

मऊ जनपद के खाद्य भ्रष्टाचार पर शासन की नज़र तीखी।

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि यह मात्र भ्रष्टाचार की एक छोटी कड़ी भर है यदि शासन विधिवत इस मामले की तह तक जाने का प्रयास करे तो या खाद्य घोटाला करोड़ों रुपये के आंकड़े को भी पार कर जाएगा। लेकिन अब देखना यह कि क्या जांच की आंच में दबंग और भ्रष्ट मऊ जिलापूर्ति अधिकारी को कोई नुकसान होता है या नहीं या फिर हमेशा की तरह ही इस बार भी जिलापूर्ति अधिकारी अपने रसूख के बल पर इस जाँच से भी बच जाएगा।

SI News Today

Leave a Reply