Friday, March 29, 2024
featuredउत्तर प्रदेशक्राइम न्यूज़लखनऊ

चिनहट में बंद मकान को चोरों ने खगाला, किया 3 लाख के जेवर के साथ 3 लाख की नगदी पर हाथ साफ

SI News Today

Clean hands on 3 lakh cash with 3 lakh jewelery in Chinahat Lucknow.

अपराध संवाददाता, लखनऊ।

राजधानी में चिनहट जैसे ग्रामीण इलाके में चोरो का आतंक थमने का नाम नही ले रहा है इलाके में अभी तक दर्जनों चोरिया हो चुकी की जिसका खुलासा पुलिस नही कर सकी है इसी वजह से इलाके में लगातार चोरी कर चोर पुलिस को खुली चुनोतियाँ दे रहे है लेकिन चिनहट पुलिस है कि चोरो को पकड़ना तो दूर उनका सुराग भी नही पा रही है जिसकी वजह से ग्रामीणों का पुलिस पर पर से भरोसा उठता नजर आ रहा है इसी क्रम में शनिवार रात्रि को भी चोरो ने एक बन्द मकान को अपना निशाना बनाया चोरो ने घटना को तब अंजाम दिया जब घर वाले एक पार्टी में गये थे और घर बन्द था एक दिन बाद जब पीड़िता अपने घर वापस आई तब उसे घटना की जानकारी हुई तो पुलिस को सूचित किया गया जहाँ मौके पर पहुची पुलिस ने घटना का मुआयना कर अज्ञात चोरों के खुलाफ़ मामला दर्ज कर कार्यवाही सुरु कर दी है।

चिनहट इंस्पेक्टर आनंद शाही ने बताया कि कस्बे के गौरव विहार कालोनी की रहने वही राजपती यादव 55 अकेले ही अपने मकान में रहती है वह शनिवार को अपना मकान बंद कर अपने बड़े भाई आर टी यादव के यहाँ निशातगंज जन्म दिन की पार्टी में गई थी पार्टी ने काफी रात हो जाने के बाद वह वही रुक गई जब राजपती रविवार को अपने घर वापस आई तो उनको चोरी का पता चला चोरो ने बड़ी फुरसत से घर मे चोरी की यह घटना स्थल बया कर रहा है चोरी का शिकार हुई पीड़िता ने बताया कि वह घर ने अकेले रहती है उनके पति की पूर्व में मौत हो चुकी है व उनकी बेटी प्रियंका कानपुर के एक बैंक में क्लर्क की नोकरी करती है राजपती ने बताया कि चोरो ने दरवाजा तोड़ कर फिर अलमारी का ताला तोड़ कर घर ने रक्खी तीन लाख की नगदी के साथ सारा जेवर चुरा ले गए जिसकी कीमत तीन लाख रुपये थी छः लाख की हुई इस चोरी की सूचना पुलिस को मिली तो मोके पर पहुची पुलिस ने घटना स्थल की छानबीन कर मामला दर्ज कर कार्यवाही कर रही है ।

reported by- Kushmesh Sarokaar 

SI News Today

Leave a Reply