Monday, October 7, 2024
featuredरोजगार

अलग-अलग क्षेत्र के इंटरव्यू में सफलता पाने के लिए करें ये उपाय

SI News Today

अगर आप बार-बार इंटरव्यू देने के बाद भी नौकरी पाने में सफल नहीं हो रहे हैं तो उसकी पीछे कुछ वजह होंगी। हो सकता है कि आपके ग्रह नक्षत्र सही नहीं चल रहे हों। ऐसे में आपके कड़ी मेहनत का फल आपको नहीं मिल पा रहा हो। आज ज्योतिष शैलेंद्र पांडे आपको कुछ उपाय बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप इंटरव्यू में सफलता पा सकते हैं।

शिक्षा क्षेत्र में नौकरी- जिस दिन इंटरव्यू होगा उस दिन सुबह गायत्री मंत्र का 27 बार जप करें। भगवान को लड्डू का भोग लगाए। एक लड्डू का सेवन खुध करें। इस दिन हल्के पीले रंग की शर्ट पहनें या फिर किसी भी रंग की शर्ट पहनें लेकिन पीले रंग का रूमाल अपने पास जरूर रखें।

मार्केटिंग क्षेत्र में नौकरी- सुबह-सुबह भगवान गणेश को दूब घास अर्पित करें। यह सुबह स्नान करने के बाद करें। हल्के हरे रंग की शर्ट पहनें या फिर इसी रंग का रूमान अपने पास रखें। घर से निकलते समय जो दूब आपने अर्पित की थी उसे थोड़ी सी अपने पास भी रख लें।

मीडिया, कला, संगीत क्षेत्र में नौकरी- उस दिन सुबह सरस्वती को सफेद फूल अर्पित करें। इसके बाद सरस्वती के मंत्रों का जाप करें और उनकी वंदना करें। उस दिन सफेद या गुलाबी रंग के कपड़े पहनें या फिर सफदे या गुलाबी रंग का रूमाल अपने पास रख लें। घर से निकलते समय दही में चीनी मिक्स करके खा लें।

तकनीक क्षेत्र में नौकरी- जिस दिन आपका इंटरव्यू होगा उस दिन सुबह नहाकर शनि मंत्र का 108 बार जप करें। इस दिन भगवान को आप लौंग चढाएं। इंटरव्यू में काले रंग की पेंट पहने या इसी रंग का रूमाल रख लें। घर से निकलने से पहले जो लौंग आपने अर्पित की थी, उसे चबा लीजिए या फिर अपने पास रख लें।

प्रशासनिक सेवा या न्यायिक सेवा- इंटरव्यू के दिन सादा जल सूर्य भगवान को अर्पित करेंगे। इसके बाद आदित्य ह्रदय स्रोत का पाठ करें। सफेद या आसमानी रंग की शर्ट पहनें या अपने पास इसी रंग का रूमाल रखें। घर से निकलने से पहले गुड़ खाएं और माता-पिता के चरण छूकर उनका आशीर्वाद लें।

अगर किसी और क्षेत्र में इंटरव्यू में है तो सुबह-सुबह भगवान को लड्डू का भोग लगा कर जाएं। इसके साथ 108 बार ऊं गणेश का जाप करें। पीले रंग का रूमाल साथ में रखें। घर से निकलने से पहले प्रसाद का पूरा लड्डू खाकर जाएं।

SI News Today

Leave a Reply