Monday, April 28, 2025
featuredरोजगार

रेलवे में 1164 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू…

SI News Today

Railway Recruitment Cell 2017: 10वीं पास के लिए एक बार फिर से रेलवे ने बम्पर वैकेंसी निकाली हैं। नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे (NWR) हजार से ज्यादा पदों के लिए भर्ती करने जा रहा है। ऐक्ट अपरेंटस करे कुल 1164 पदों पर नई भर्तियां होनी हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 29 नवंबर, 2017 है। तो चलिए अब विस्तार से जानते हैं इन भर्तियों के बारे में। अपरेंटस 1164 पदों पर भर्ती होगी।

इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 50 फीसदी मार्क्स के साथ 10वीं पास होना अनिवार्य है। 10वीं पास होने के साथ उम्मीदवार का संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट धारक होना भी जरूरी है। आवेदक की अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए। जॉब लोकेशन जयपुर, राजस्थान होगी।

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क भरना होगा। आवेदन शुल्क उम्मीदवार डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, एसबीआई चालान के जरिए भर सकते हैं। वहीं एससी/एसटी/पीडब्लूडी और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट दी जाएगी। पद के लिए उम्मीदवारों का चयन उनके 10वीं और आईटीआई के पासिंग मार्क्स के आधार पर होगा। नौकरी के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट www.rrcactapp.in पर कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 29.11.2017 है।

यूनिट के हिसाब से भर्तियां:
डिविजनल रेलवे मैनेजर ऑफिस (DRM Office) अजमेर: 153 पद
डिविजनल रेलवे मैनेजर ऑफिस (DRM Office) बीकानेर: 168 पद
डिविजनल रेलवे मैनेजर ऑफिस (DRM Office) जयपुर: 84 पद
डिविजनल रेलवे मैनेजर ऑफिस (DRM Office) जोधपुर: 153 पद
B.T.C. कैरेज अजमेर, NWR RRC JP : 210 पद
B.T.C. लोको अजमेर, NWR RRC JP : 126 पद
कैरेज वर्क शॉप बीकानेर, NWR RRC JP : 90 पद
कैरेज वर्क शॉप जोधपुर, NWR RRC JP : 294 पद

इन भर्तियों से संबंधित अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें-http://rrcactapp.in/images/RRCAdvertiesment_2017.pdf

SI News Today

Leave a Reply