कोलकाता सिटी NUHM सोसाइटी ने स्टाफ नर्स के 139 पदों पर भर्ती की घोषणा की है,ये भर्तियां कांट्रेक्ट बेसिस पर की जायेंगी। स्टाफ नर्स के इन पदों पर कोलकाता,पश्चिमी बंगाल के लिए भर्तियां की जायेंगी। अगर आप इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार हैं तो 28 दिसंबर 2017 को वॉक-इन-इंटरव्यू में जा सकते हैं।इन पदों के लिए आवेदन करने के तरीके और शैक्षणिक योग्यताओं पर एक नजर डालते हैं।
स्टाफ नर्स के पद के लिए शैक्षणिक योग्यताः इच्छुक उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से जीएनएम(GNM) ट्रेनिंग कोर्स अथवा बीएससी(B.Sc) नर्सिंग कोर्स किया होना चाहिये।
आयु सीमाः उम्मीदवार की अधिकतम आयु 64 साल होनी चाहिये। उम्मीदवार की आयु की गणना 01.01.2017 से की जायेगी।
कोलकाता सिटी NUHM सोसाइटी स्टाफ नर्स के पद के लिए चयन प्रक्रियाः उम्मीदवार का चयन क्वालिफाई परीक्षा में प्राप्त अंको और साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा।
स्टाफ नर्स के पद के लिए आवेदन करने का तरीकाः इच्छुक उम्मीदवार साक्षात्कार के समय आवेदन पत्र, सैल्फ अटैस्टिड प्रमाणपत्रों व कागज़ातों के साथ साक्षात्कार के लिए आ सकते हैं।
आवेदन शुल्कः उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।
साक्षात्कार के लिए निर्धारित स्थानः उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए इंस्टीटयूट ऑफ अर्बन मैनेजमेंट (अलकापुरी),36C,बल्लेगंज सर्कुलर रोड़,कोलकाता-700019 पते पर पहुंचना होगा।
कोलकाता NUHM ने निकाली बम्पर वैकेंसी,जानिए किन पदों के लिए और साक्षात्कार की आखिरी तारीख उम्मीदवारों को 28.11.2017 को सुबह 10.30 से दोपहर 12.00 तक साक्षात्कार के लिए उपस्थित रहना होगा।