Friday, March 29, 2024
featuredरोजगार

स्टेट बैंक में 2000 अधिकारियों की भर्ती, करें अप्लाई…

SI News Today

SBI PO Recruitment 2018 का notification आ गया है. बैंकिंग की तैयारी कर रहे कैंडिडेट स्टेटबैंक में पीओ के लिए अप्लाई कर सकते हैं. पीओ के लिए अप्लाई करने की तारीख 21 अप्रैल से शुरू हो रही है. फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 13 मई होगी. अप्लाई करने के इच्छुक छात्र ऑफिशियल वेबसाइट SBI.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

परीक्षा तीन चरणों में होगी. सबसे पहले प्री एग्ज़ाम होंगे. उसके बाद मेन्स परीक्षा और ग्रुप एक्सर्साइज़ होगी. अंत में इंटरव्यू होगा. SBI PO 2018 में कुल 2000 वैकेंसी हैं. ये सारी वैकेंसी PO यानी प्रोबेश्नरी ऑफिसर के पद के लिए हैं.

अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट को ग्रैजुएट होना जरूरी है. जो ग्रैजुएशन के फाइनल इयर या सेमेस्टर में हैं उन्हें 31 अगस्त 2018 तक परीक्षा पास करना जरूरी है. परीक्षा के लिए अधिक्तम 30 और न्यूनतम 21 साल की उम्र होनी चाहिए.

प्री परीक्षा
प्री की परीक्षा में 100 क्वेश्चन पूछे जाएंगे. इंग्लिश में 30 सवाल पूछे जाएंगे इनके लिए 20 मिनट का समय होगा. क्वांटिटिव एप्टिट्यूड के 30 सवालों के लिए 20 मिनट मिलेंगे. रीज़निंग के 35 सवालों के लिए 20 मिनट का समय होगा.

मेन्स परीक्षा
रीज़निंग और कम्प्यूटर एप्टिट्यूड के 45 सवाल होंगे. इनके लिए 60 मिनट का समय मिलेगा. डेटा एनालिसिस के 25 सवालों के लिए 45 मिनट का समय होगा. जनरल इकॉनमी और बैंकिग अवेयरनेस के 40 सवालों के लिए भी 35 मिनट दिए जाएंगे. इंग्लिश के 35 सवालों के लिए 40 मिनट का समय होगा. इसके अलगा वा 30 मिनट का डिस्क्रिप्टिव टेस्ट होगा. इसमें 50 नंबर के दो सवाल होंगे. इनमें अंग्रेजी निबंध और पत्र लेखन पूछा जाएगा. पेपर में निगेटिव मार्किंग भी होगी.

नौकरी पाने वालों को 23,700 से 42,700 की बेसिक सैलेरी पर रखा जाएगा.

यहां क्लिक कर करें अप्लाई

online registration शुरू- 21 अप्रैल

online registration की आखिरी तारीख- 13 मई

प्री कॉल लेटर आने की तारीख- 18 जून

प्री परीक्षा- 1, 7 और 8 जुलाई

प्री रिज़ल्ट- 15 जुलाई

मेन्स कॉल लेटर- 20 जुलाई

मेन्स परीक्षा- 4 अगस्त

मेन्स रिज़ल्ट- 20 अगस्त

इंटरव्यू कॉल लेटर- 1 सिंतबर

SI News Today

Leave a Reply