सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) में सहायक उप-निरीक्षक (ASI) और हेड कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती होनी हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जनवरी 2018 है। नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने में देर न लगाएं। भर्तियां स्पोर्ट्स कोटा के तहत होनी हैं। तो चलिए अब विस्तार से जानते हैं कैसे आप आवेदन कर सकते हैं। एएसआई (एक्जिक्यूटिव) के 31 पदों पर भर्ती होगी। चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 5200-20200 रुपये और 2800 रुपये का ग्रेड पे मिलेगा। वहीं हेड कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) के 87 पदों पर भर्ती होगी और चयनित उम्मीदवार प्रतिमाह 5200-20200 रुपये का पे स्केल और 2200 रुपये का ग्रेड पे हासिल कर सकेंगे। आवेदन करने के लिए और भी कई पैमाने तय किए गए हैं। चलिए जानते हैं उनके बारे में। एएसआई पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। वहीं हेड कॉन्स्टेबल पद के लिए 12वीं पास होना जरूरी है।
इसके साथ ही आयु सीमा भी निर्धारित की गई है। एएसआई पद के लिए 20 से 25 वर्ष और हेड कॉन्स्टेबल पद के लिए 18 से 23 वर्ष के व्यक्ति ही आवेदन कर सकते हैं। भर्तियां देशभर के लिए की जाएंगी। उम्मीदवारों का चयन ट्रायल टेस्ट और प्रोफिशिएंसी टेस्ट के आधार पर होगा। आवेदन करने के लिए जनरल/OBC श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रुपये की एप्लीकेशन फीस देनी होगी। वहीं SC/ST और एक्स-सर्विसमैन उम्मीदवारों को कोई एप्लीकेशन फीस नहीं चुकानी होगी। इच्छुक उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फॉर्म के साथ संबंधित दस्तावेजों की अटेस्टिड फोटोकॉपी भेजनी होगी। एप्लीकेशन फॉर्म आपको संबंधित CISF के DIsG पर भेजना होगा। अधिसूचना के मुताबिक, एप्लीकेशन फॉर्म आपको 25 जनवरी 2018 से पहले भेजना होगा। एप्लीकेशन फॉर्म आप ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।