Friday, September 20, 2024
featuredरोजगार

बैंक ऑफ बड़ौदा ने निकाली इन 337 पदों के लिए वैकेंसी, करे अप्लाई…

SI News Today

बैंक ऑफ बड़ौदा ने वैल्थ मैनेजमेंट प्रोफेशनल्स के लिए 337 पदों पर भर्ती की घोषणा की है।इन पदों में ग्रुप हैड के लिए 4 पद, ऑपरेशन हैड के लिए 1 पद,टेरिटरी हैड के लिए 25 पद,सीनियर रिलेशनसिप मैनेजर के लिए 223 पद,एक्विजिशन मैनेजर के लिए 41 पोस्ट और क्लाइंट सर्विस एग्जिक्यूटिव के लिए 43 पद शामिल हैं। अगर आप इन पदों के लिए इच्छुक हैं तो 12 दिसंबर 2017 से पहले आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने का तरीका और जरूरी योग्यताओं की विस्तार से जानकारी निम्नवत है।

शैक्षणिक योग्यताएंः उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 2 साल का एमबीए(MBA) और समकक्ष होना चाहिएअथवा ग्रेजुएशन की होनी चाहिए।

आयु सीमाः ग्रुप हैड के लिए 35 से 50 वर्ष,ऑपरेशन हैड के लिए 35 से 45 वर्ष,टेरिटरी हैड के लिए 28 से 40 वर्ष,सीनियर रिलेशनसिप मैनेजर के लिए 23 से 35 वर्ष, एक्विजिशन मैनेजर के लिए 22 से 35 वर्ष और क्लाइंट सर्विस एग्जिक्यूटिव के लिए 20 से 35 वर्ष आयु होनी चाहिए। आयु की गणना 12.12.2017 से की जायेगी।

चयन प्रक्रियाः उम्मीदवारों का चयन शॉर्टलिस्ट करके और लिखित एप्टीटयूड टेस्ट और पर्सनल साक्षात्कार का एक ओर अधिक राउंड व ग्रुप डिस्कसन के जरिये किया जायेगा।

आवेदन करने का तरीकाःइच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से बैंक ऑफ बड़ौदा की वेबसाइट www.bankofbaroda.co.in पर 22.11.2017 से 12.12.2017 के बीच किया जा सकता है।

आवेदन शुल्कः अनुसूचित जाति/जनजाति और पीडब्लूडी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये और अन्य सभी उम्मीदवारों को 600 रुपये

आवेदन शुल्क के तौर पर इंटरनेट माध्यम से,क्रेडिट या डेबिट कार्ड,रूपे,विजा कार्ड,मास्टर कार्ड और मोबाइल वालेट आदि के जरिये देने होंगे।

SI News Today

Leave a Reply