कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज आठ साल के लंबे गैप के बाद एक बार फिर से टीवी पर वापसी कर रहा है. इसी के साथ छोटे पर्दे पर बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार भी एक बार फिर से नजर आएंगे
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार इससे पहले डेयर 2 डांस शो को जज कर चुके हैं लेकिन इस बार वो एक कॉमेडी शो को जज करते नजर आएंगे. बड़े पर्दे पर अपनी परफेक्ट कॉमिक टाइमिंग से लोगों को हंसाने वाले अक्षय हेरा फेरी से लेकर हाउसफुल जैसी कई बड़ी और हिट फिल्मों में नजर आ चुके हैं. ये पहली बार होगा जब अक्षय टीवी पर कॉमेडी शो में नजर आएंगे. इससे पहले अक्षय एक्शन रिएलिटी शो खतरों के खिलाड़ी को होस्ट कर चुके है
अक्षय की कॉमेडी हीरो की लोकप्रियतो को देखते हुए इस शो के मेकर्स ने उन्हें बॉस ऑफ कॉमेडी के रूप में प्रेजेंट करने का प्लान किया है. अक्षय शो के मेन जज होंगे और दूसरी तरफ उनके साथ तीन मेंटर्स भी होंगे. शो में ग्लैमर बनाए रखने के लिए फीमेल होस्ट होगी. इससे पहले इस शो को पेरिजाद कोलह और सोनाली नागरानी होस्ट कर चुकी हैं.
अक्षय ने पुरुषों को महिलाओं से सतर्क रहने के दिए टिप्स