Thursday, April 17, 2025
featured

अक्षय कुमार ने बर्थडे पर फैन्स को दिया यह शानदार तोहफा, जानिए..

SI News Today

रीमा कागती के निर्देशन में बन रही अक्षय कुमार स्टारर फिल्म गोल्ड का दूसरा पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। इसे खुद बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने अपने बर्थडे पर शेयर किया है। अपने ट्विटर हैंडल से इस पोस्टर को शेयर करते हुए अक्की ने लिखा- हर बादल की एक चमकीली रेखा होती है लेकिन आपकी मोहब्बत के साथ मेरे लिए यह रेखा सुनहरी है। क्योंकि मेरी बढ़ती उम्र के साथ यह और ज्यादा सुनहरी हो गई है। यह रहा उस फिल्म का पोस्टर जो मेरे दिल के बहुत करीब है। इस पोस्टर को शेयर करने से पहले अक्षय ने कुछ ट्वीट और भी किए जिनमें उन्होंने लिखा- 2,62,80,000 मिनट. 4,38,000 घंटे. 18,250 दिन. 2,607 हफ्ते. 600 महीने और 5 दशक।

रितेश शिदवानी और फरहान अख्तर के प्रोडक्शन में बन रही यह फिल्म 15 अगस्त 2018 को रिलीज होगी। यानि फिल्म के रिलीज में अभी काफी वक्त है। हालांकि अक्षय के बर्थडे पर उनके फैन्स के लिए यह एक बेशकीमती तोहफा जरूर हो सकता है। पोस्टर में एक गोल्ड मेडल नजर आ रहा है जिस पर अक्षय कुमार की तस्वीर को मॉर्फ किया गया है। यह ओलंपिक मेडल 1948 का है क्योंकि इस पर सन लिखी गई है। यानि बात सीधी सी है कि फिल्म की कहानी भी आपको अतीत के एक सफर पर ले जाएगी। जिन्हें गोल्ड की कहानी के बारे में अंदाजा नहीं है उन्हें बता दें कि ‘गोल्ड’ में अक्षय कुमार हॉकी कोच बलबीर सिंह की भूमिका में नजर आएंगे।

मालूम हो कि बलबीर सिंह तीन बार ओलंपिक मेडल जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के कोच थे। फिल्म में बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार के साथ मौनी रॉय भी नजर आएंगी। मौनी की यह बॉलीवुड डेब्यू फिल्म होगी तो जाहिर है कि वह इस फिल्म में अपना 100 पर्सेंट देने का प्रयास करेंगी। यह फिल्म बॉलीवुड में अब तक बनीं शानदार बायोपिक्स में एक और अंक जोड़ सकती है। फिलहाल फैन्स को फिल्म के टीजर और ट्रेलर वीडियो का इंतिजार है।

SI News Today

Leave a Reply