Wednesday, April 30, 2025
featured

अक्षय खन्ना के काम के बहुत बड़े फैन हैं शाहरुख खान, जानिए वजह…

SI News Today

नई दिल्ली: सुपरस्टार शाहरुख खान का कहना है कि वह हमेशा से अभिनेता अक्षय खन्ना के अभिनय क्षमताओं का प्रशंसक रहे हैं. यश चोपड़ा की वर्ष 1969 में आई कल्ट क्लासिक ‘इत्तेफाक’ के रीमेक में अक्षय के साथ अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और सोनाक्षी सिन्हा भी नजर आने वाली हैं. इस फिल्म का निर्माण शाहरुख खान ने करण जौहर और रेणु रवि चोपड़ा के साथ मिलकर किया है.

शाहरुख ने एक बयान में कहा, ‘‘अक्षय का अंदाजा नहीं है और यह फिल्म का सकारात्मक बिन्दु है. व्यक्तिगत रूप से मुझे लगता है कि उनसे बेहतर कोई भी इस भूमिका नहीं निभा सकता था. फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और सोनाक्षी सिन्हा ने अक्षय के चरित्र को खोल कर रख दिया है जिससे उनकी अभिनय क्षमता खुलकर सामने आई और उन्होंने पुलिस अधिकारी की जबरदस्त भूमिका अदा की.’’

उन्होंने कहा कि वह हमेशा से अक्षय और उनके अभिनय क्षमता के प्रशंसक रहे हैं. वह उनके काम के बड़े प्रशंसक हैं. ‘इत्तेफाक’ तीन नवंबर को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होगी.

SI News Today

Leave a Reply