Friday, September 13, 2024
featured

अजय देवगन की फिल्म ने मारी दर्शकों की जेब पर ‘रेड’, जानिए कमाई…

SI News Today

4 दिनों से अजय देवगन की फिल्म ‘रेड’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रखा है. इस फिल्म ने अब तक 47 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. ये फिल्म अपने कंटेट के बूते कमाई के झंडे गाड़ रही है. बगैर शोर-शराबे के इस फिल्म ने अच्छा कलेक्शन निकाला है.

‘रेड’ ने मारी दर्शकों की जेब पर रेड
अजय देवगन की फिल्म ‘रेड’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है. पहले ही वीकेंड में इस फिल्म ने 47 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. सोमवार को इस फिल्म ने 6.26 करोड़ रुपए की कमाई की है जिसे मिलाकर चार दिनों में अब तक इस फिल्म ने 47.27 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श का मानना है कि ये फिल्म आने वाले वीक डेज में भी अच्छी कमाई करेगी.

विदेशों में मिल रहा अच्छा रेस्पॉन्स
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने विदेश में मिल रहे इस फिल्म के रेस्पॉन्स पर काफी हैरानी जताई है. उन्होंने लिखा है कि, ‘रेड फिल्म ओवरसीज फ्रेंडली जॉनर फिल्म नहीं है बावजूद इसके फिल्म ने विदेश में अच्छा कलेक्शन किया है. विदेशी बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में 11.74 करोड़ रुपये की कमाई की है.’ अगर पूरी कमाई मिला दी जाए तो इस फिल्म ने अब तक 59 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है.

SI News Today

Leave a Reply