Wednesday, April 30, 2025
featured

अजय देवगन ने ऋतिक रोशन को दी ‘धोबी पछाड़’, जानिए कैसे..

SI News Today

1 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई अजय देवगन, इमरान हाशमी, संजय मिश्रा, विद्युत जामवाल, इलियाना डिक्रूज और ईशा गुप्ता स्टारर फिल्म बादशाहो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। तीन ही दिन में फिल्म का सिर्फ भारत का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 50 करोड़ के करीब पहुंच गया है। इस फिल्म ने 25 जनवरी को रिलीज हुई ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म ‘काबिल’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बता दें कि काबिल ने तीन दिन में 38 करोड़ 87 लाख रुपए की कमाई की थी जबकि इस फिल्म का तीन दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 43 करोड़ 30 लाख रुपए रहा है। यानि बादशाहो ने तीन दिन में काबिल से 3 करोड़ 43 लाख रुपए ज्यादा कमाए हैं।

फिल्म की स्टार कास्ट के अलावा जो चीज इसमें खास है वह है इसकी कहानी। खजाने को लूटने की यह काल्पनिक लगती कहानी असल में एक वास्तविक घटनाक्रम से प्रेरित है। फिल्म की कमाई की बात करें तो यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार धमाल मचा रही है। फिल्म का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन शानदार रहा था और इसने 12 करोड़ 3 लाख रुपए की कमाई के साथ खाता खोला था। दूसरे दिन फिल्म के बिजनेस में और उछाल आया और इसने 15 करोड़ 60 लाख रुपए कमाए।

बता दें कि बादशाहो ने इमरान हाशमी की भी किस्मत के सितारे खोल दिए हैं। फिल्म ने इमरान हाशमी की पिछली तकरीबन 9 फिल्मों से ज्यादा कमाई की है। इस फिल्म ने इमरान हाशमी की फिल्म राजा नटवरलाल- 29 करोड़ 20 लाख रुपए घनचक्कर – 34 करोड़ रुपए, एक थी डायन – 28 करोड़ रुपए, रश – 2 करोड़ 10 लाख रुपए, राज रीबूट – 30 करोड़ रुपए, अजहर – 33 करोड़ रुपए और मिस्टर एक्स – 25 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड तोड़ डाला है।

SI News Today

Leave a Reply