Thursday, April 17, 2025
featured

अजय देवगन ही बनेंगे तीसरी बार सिंघम, और सनी देओल…

SI News Today

मुंबई: पिछले कुछ दिनों से, जब से ये ख़बर आई है कि सनी देओल अब बड़े परदे पर सिंघम बन कर आने वाले हैं, इस तरह की ख़बरें आई हैं सनी देओल ने अजय देवगन की जगह ले ली है। लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है। सिंघम का तीसरा भाग बनाया जाएगा और बॉलीवुड के असली सिंघम यानि अजय देवगन ही इसके हीरो होंगे।

अजय देवगन ने इस बात को स्पष्ट कर दिया है कि रोहित शेट्टी के निर्देशन में 2011 और 2014 में बन चुकी सिंघम का तीसरा भाग बनाया जाएगा और सिंघम 3 में भी लीड रोल वही करेंगे। रोहित इन दिनों स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं और जैसे ही वो तैयार हो जाती है , फिल्म शुरू की जायेगी। अजय ने इस कन्फ्यूजन को भी दूर किया कि सिंघम के तीसरे भाग में उनकी जगह सनी देओल ने ले ली है। वो फिल्म अलग है।

छह अगस्त को ही आपको बता दिया था कि सनी देओल फिल्म S3 नाम की फिल्म में काम करने जा रहे हैं। ओके जानू , माई नेम इज़ खान और गजनी जैसी फिल्मों के सिनेमेटोग्राफ़र रवि के चंद्रन पहली बार इसी फिल्म से हिंदी में डायरेक्शन की कमान संभालने जा रहे हैं। फिल्म S3 इसी नाम से तमिल में बनी फिल्म है। साऊथ की इस फिल्म में सूर्या, श्रुति हसन और अनुष्का शेट्टी ने काम किया था।

जयंतीलाल गाड़ा इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं और तीसरे भाग को हिंदी में सनी देओल के साथ बनाया जाएगा। सनी को पहली बार में ही कहानी पसंद आई है और उन्होंने फिल्म में काम करने के लिए तुरंत सहमति दे दी । इस फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत में शुरू होगी। तमिल की S3 में विलेन का रोल निभाने वाले ठाकुर अनूप सिंह ही हिंदी में भी खलनायक होंगे। अजय देवगन और रोहित शेट्टी की सिंघम ने दोनों बार बॉक्स ऑफ़िस पर तहलका मचाया था और 100 करोड़ से ज़्यादा का कलेक्शन भी किया।

SI News Today

Leave a Reply