बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी फिल्म ‘भूमि’ के एक आइटम सॉन्ग में डांस करती हुई नजर आएंगी। इसी के साथ ही सनी अपने एक और नए प्रोजेक्ट को लेकर इन दिनों काफी बिजी हैं। इसके चलते सनी ने कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। पहचानना थोड़ा मुश्किल है लेकिन तस्वीरों में जो दिखाई दे रही हैं वह सनी ही हैं। इन तस्वीरों को देख सनी के फैंस काफी एक्साइटेड हैं। दिखने में यह तस्वीरें कुछ अलग और हट कर हैं, जिसको लेकर जहां सनी खुद सुपर एक्साइटेड हैं वहीं इस प्रोजेक्ट के बारे में सनी के फैंस भी उनसे जानना चाहते हैं।
सनी ने तस्वीर में एक मास्क अपने चेहरे पर पहना हुआ है। अपने फेस पर सनी ने ये लेप लगाया हुआ है। लेप लगाने के बाद पूरे शरीर को उन्होंने प्लास्टिक से ढका हुआ है। अब सनी का ये अंदाज काफी रोमांचक और रहस्यमयी लग रहा है। सनी अपने एक पोस्ट में लिखती हैं, ‘यह कुछ ऐसा है जो आपने पहले कभी नहीं देखा होगा। मेरे अगले अमेजिंग प्रोजेक्ट के लिए प्रोस्थेटिक्स।’ वहीं दूसरे पोस्ट को शेयर करते हुए सनी लिखती हैं,’ अपने इनर जेन को ढूंढने की कोशिश।’
जल्द ही सनी फिल्म ‘तेरा इंतजार’ में भी नजर आएंगी। अरबाज खान की आगामी फिल्म ‘तेरा इंतजार’ के निर्देशक राजीव वालिया का कहना है कि अरबाज फिल्मी पृष्ठभूमि से होने के बावजूद जमीन से जुड़े हुए हैं और सेट पर निर्देशक की बात सुनते हैं। राजीव ने कहा, ‘तेरा इंतजार’ बहुत स्टाइलिश फिल्म है। फिल्म में सनी लियोन को अलग रूप में दिखाया जाएगा। इससे पहले कभी उन्हें इस अंदाज में नहीं देखा गया है। उन्होंने अपनी सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति दी है।’
उन्होंने कहा, ‘अरबाज निर्देशकों के पसंदीदा अभिनेता हैं और वह पेशेवर और जमीन से जुड़े हैं। खुद निर्देशक होने और फिल्मी घराने के होने के बावजूद उन्होंने पूरी तरह मेरे दृष्टिकोण पर भरोसा किया।” उन्होंने कहा, “मैं अरबाज, सनी और अपने निर्माताओं- अमन मेहता और बिजल मेहता का आभारी हूं, क्योंकि उन्होंने मुझ पर और मेरी पटकथा पर विश्वास किया। उन्होंने फिल्म बनाने में पूरा सहयोग दिया।” इस फिल्म का पोस्टर राजधानी में मंगलवार को जारी हुआ था। फिल्म 24 नवंबर को रिलीज होगी।’