Tuesday, September 10, 2024
featured

अब लॉयर के माध्यम से QUEEN ने उठाए ऋतिक पर सवाल…

SI News Today

बॉलीवुड में ऋतिक और कंगना कंट्रोवर्सी की लगातार चर्चा हो रही है। कंगना के एक इंटरव्यू में किए गए खुलासों ने जहां पूरी इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया। वहीं अब कंगना पर आदित्य पंचोली के मानहानी का दावा ठोकने के बाद ऋतिक रोशन को जवाब देने के मूड में आ चुके हैं। कंगना को ऋतिक ने सोशल मीडिया के जरिए बिना नाम लिए जवाब दिया। ऋतिक इस दौरान कंगना से कोई भी रिश्ता न होने की बात कही। यहां तक कि उन्होंने ये तक कहा कि वह कंगना से कभी भी प्राइवेट में मिले नहीं है। वह साथ काम जरूर कर चुके हैं लेकिन कभी वह इसके अलावा नहीं मिले।

वहीं कंगना ने ऋतिक के द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब दिया। कंगना ने ये जवाब खुद नहीं बल्कि अपने लॉयर रिज्वान सिद्दिकी के द्वारा दिया। सवाल उठाते हुए कंगना के पक्ष से कहा गया, ‘मिस्टर ऋतिक रोशन इस बात को अच्छे से जानते थे कि मेरे क्लाइंट का इमेल 2014 से ही हैक कर लिया गया था। इन परिस्थितियों में भी उन्होंने मेल्स को रिसीव किया। उन्हें कलेक्ट किया और हजारों मेल सेव किए। ‘

ऋतिक शादीशुदा व्यक्ति हैं औऱ दो बच्चों के पिता भी हैं। इसके चलते उन्हें उन ईमेल्स को देख कर शॉक हो जाना चाहिए था। जिसके चलते वह कंगना को इस बारे में कहते या उनकी बहन रंगोली या परिवार के किसी सदस्य से इस बार में शि कायत करते? इस दौरान वह सही वक्त पर सही कदम उठाने में नाकामयाब क्यों हुए? वहीं वह लगातार सारे मेल जमा करते रहे।

जब मेरी क्लाइंट मामले में खुल कर बात कर रही थीं और पूरी तरह से कॉपरेट कर रही थीं वहीं ऋतिक लगातार मामले में ढीलापन दिखा रहे थे। इस दौरान उन्होंने पुलिस से झूठी बातें कहीं और बजाय के एफआईआर दर्ज कराने के इनफॉर्मल कंप्लेन दर्ज कराई।

ऋतिक रोशन ने मामले में 7 महीने इंतजार किया और मेल कलेक्ट किए। यह उनके लिए इतना जरूरी क्यों था। वहीं उन्होंने अनफॉर्मल कंप्लेन पुलिस को दी। इसके पीछे का क्या कारण या वजह रही।
एक मजबूत और कड़ा रिप्लाय नोटिस मिलने के बाद ही ऋतिक रोशन ने फॉर्मल एफआईआर फाइल करवाई? वह भी करीब 2 साल के बाद।

ऋतिक रोशन उन प्राइवेट और फेवरेबल फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार बेसब्री से क्यों कर रहे हैं जिसके लिए वह पर्सनली पे कर चुके हैं।

मेरे क्लाइंट और ऋतिक रोशन की फैमिली के एक फैमिली डॉक्टर हैं। वह भी मेरे क्लाइंट को काफी वक्त से जानते हैं। जब उन्हें किसी भी तरह की कोई मानसिक बीमारी या मेनटल सेंड्रोम जो भी कहा जाए, नहीं था। तो इस दौरान ऋतिक ने ये क्यों कहा कि उन्हें कोई ऐसी परेशानी हैं।

मेरा क्लाइंट ये जानना चाहती हैं कि मेल्स के अलावा और क्या है जो ऋतिक ने कंगना पर उन्हें स्टॉक करने का आरोप लगाया है।

SI News Today

Leave a Reply