Monday, February 10, 2025
featured

अभिनेता राजकुमार राव ने मुड़वाया अपना सिर, हो गए आधे गंजे

SI News Today

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव इन दिनों अपने लुक को लेकर काफी मेहनत कर रहे हैं, लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि वे किस लुक को लेकर इतनी मेहनत किस लुक को लेकर कर रहे हैं। नहीं जानते तो चलिए हम आपको बताते हैं। दरअसल, राजकुमार राव इन दिनों अपनी अपकमिंग सीरीज फ्रीडम फाइटर सुभाष चंद्र बॉस पर आधारित शो के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। इस शो में वे सुभाष चंद्र बॉस की भूमिका निभाएंगे। इसके लिए राव ने खुद के सिर के आधे बाल भी हटवा लिए हैं। जी हां, राव अब आधे गंजे नजर आ रहे हैं। राव अपनी भूमिका को काफी दिलचस्प बनाना चाहते हैं। आपको बता दें कि इस शो को हंसल मेहता डायरेक्ट कर रहे हैं। इसमें वो सुभाष चंद्र बोस की जिंदगी और उनके परिश्रम को दिखाना चाहते हैं। बोस के लुक को लेकर राजकुमार का बयान आया कि उन्होंने पहले नकली बाल लगाकार कोशिश की थी लेकिन ये परफेक्ट लुक नहीं बन पाया।

लिहाजा राव के मुताबिक बोस का किरदार निभाना एक जिम्मेदारी का काम है और इसके लिए वे कुछ गलत नहीं करना चाहते थे। लिहाजा यही वजह रही कि उन्होंने अपने सिर के आधे बाल मुड़वा दिए। वहीं दूसरी ओर वे बॉलीवड की अपकमिंग फिल्म राब्ता के लिए भी कड़ी मेहनत की है। सुशांत सिंह राजपूत की इस फिल्म में भी राव अपनी गेस्ट अपीरियंस देंगे। फिल्म में उनके लुक को देखकर आप उन्हें पहचान ही नहीं पाएंगे। इस फिल्म में वह 324 साल के बुड्ढे आदमी का रोल प्ले करेंगे। राजकुमार को 324 साल के बुड्ढे का लुक देने के लिए करीब 6 घंटे लगता था। राजकुमार राव के ‌इस लुक के लिए दिनेश विजान ने लॉस एंजल्‍स से खास मेकअप आर्टिस्ट को बुलाया था। बताया जा रहा है कि राजकुमार ने इस रोल के लिए अपनी बॉडी पर टैटू तक गुदवाए है। इस रोल के लिए उनके बॉडी पॉस्चर और आवाज पर भी काम किया गया है। राजकुमार ने अपने लुक के बारे में बताते हुए कहा ​कि मेकअप के दौरान वह पसीने में भीगे जाते थे लेकिन उन्हें यह रोल करने में काफी मजा आया।

इसके अलावा राव जल्द ही फिल्म ‘बहन होगी तेरी’ में भी नजर आएंगे। इसमें उनके साथ श्रुति हसन हैं। हाल ही एक्टर राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्म बहन होगी तेरी का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। ट्रेलर देखने के बाद एक बात तो साफ है कि यह फिल्म इस साल की एक मजेदार कॉमेडी फिल्म साबित होगी। 2 मिनट और 46 सैकेंड के इस ट्रेलर में आस-पड़ोस और महोल्ला वाला रोमांस दिखाया गया है। इस फिल्म में राजकुमार राव और श्रुति हसन की एक फ्रेश जोड़ी दर्शकों को देखने को मिलेगी। इन दोनों के अलावा बिग बॉस-8 के विनर गौतम गुलाटी भी इस फिल्म में नजर आएंगे। दर्शक उन्हें फिल्म अजहर में भी देख चुके हैं।

SI News Today

Leave a Reply