बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ के बिजनेस में शनिवार को कोई खास बढ़त देखने को नहीं मिली। इसी शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म ने पहले दिन जहां 10 करोड़ 27 लाख रुपए की कमाई की थी, वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 10 करोड़ 63 लाख रुपए कमाए। फिल्म के बिजनेस में महज 3.51 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला। फिल्म के अब तक के कुल बिजनेस की बात करें तो यह 20 करोड़ 90 लाख रुपए हो चुका है। बता दें कि इस शुक्रवार 2 फिल्में रिलीज हुई थीं। हाफ गर्लफ्रेंड के अलावा इरफान खान और सबा कमर की फिल्म हिंदी मीडियम भी इसी हफ्ते रिलीज हुई थी जिसके बिजनेस में अच्छा खासा उछाल देखने को मिला है।
फिल्म की कहानी की बात करें तो बिल्कुल अंग्रेजी नहीं जानने वाला एक बिहारी लड़का माधव झा (अर्जुन कपूर) दिल्ली के उस सेंट स्टिवेंस (सेंट स्टीफेंस नहीं) नाम के कॉलेज में बीएस (समाजशास्त्र) में स्पोर्ट्स कोटे से दाखिला लेने पहुंचता है। इस माहौल में टिकने को लेकर उधेड़बुन में है, तभी उसे रिया (श्रद्धा कपूर) नाम की लड़की बॉस्केटबॉल खेलती दिखती है। माधव अंग्रेजी में भले फिसड्डी हो लेकिन बॉस्केट बॉल का धांसू खिलाड़ी है। माधव के दिल में वह लड़की समा जाती है, पर माधव डरता भी क्योंकि रिया फर्राटेदार अंग्रेजी बोलती है, लेकिन बॉस्केट बॉल रिया और माधव के बीच सीमेंट का काम करता है।
2 घंटे 15 मिनट की यह फिल्म हालांकि बहुत अच्छे रिव्यू ले पाने में नाकाम रही। ज्यादातर क्रिटिक ने फिल्म को बोर और घिसी-पिटी बताया लेकिन दर्शकों ने फिल्म पर अपना प्यार बरसा दिया है। शनिवार और रविवार को फिल्म के बिजनेस में और बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है। इसी के साथ रिलीज हुई फिल्म हिंदी मीडियम को गुजरात और महाराष्ट्र में टैक्स मुक्त कर दिया गया है। हालांकि बावजूद इसके फिल्म बहुत अच्छी कमाई नहीं कर सकी और हाफ गर्लफ्रेंड से पीछे रही।