Saturday, February 15, 2025
featured

आईपीएल-10 के खिताबी मुकाबले में जगह ना मिलने पर भड़के हरभजन सिंह

SI News Today

आईपीएल-10 में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलने वाले हरभजन सिंह को फाइनल मैच में नहीं खिलाया गया। उनके स्थान पर कर्ण शर्मा को जगह दी गई। हालांकि मुंबई 21 मई को हुए फाइनल मुकाबले को जीत इस सीजन की विजेता टीम बन गई लेकिन अंतिम दो मैचों में खुद को जगह ना दिए जाने से नाराज हरभजन सिंह ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ दी है। एक इंटरव्यू के दौरान मैनेजमेंट पर नाराजगी जताते हुए भज्जी ने कहा कि राइजिंग पुणे सुपरजायंट के खिलाफ खिताबी मुकाबले में उन्हें खिलाना चाहिए था।

हरभजन सिंह ने कहा, ‘कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि मुंबई की ओर से आईपीएल में हरभजन की इकॉनमी रेट 6.48 सबसे बेहतर है। ऐसे गेंदबाज को फाइनल मैच से बाहर रखने की रणनीति समझ से परे है। स्वभाविक है कि यह फैसला मुझे निराश करने वाला था, मैं बेंच पर बैठकर मैच देख रहा था और इस फैसले पर कुछ भी नहीं कह पा रहा था।’

उन्होंने कहा, पिछले साल मैं प्लेइंग इलेवन चुनने वाले मैनेजमेंट का हिस्सा था। मैं मैनेजमेंट के फैसले का सम्मान करता हूं और इस पर कुछ भी नहीं कहना चाहता। मैं टीम का हिस्सा हूं। कोच महेला जयवर्धने ने कहा था कि पुणे की टीम में ज्यादातर दाएं हाथ का बल्लेबाज हैं, इसलिए टीम में लेग स्पिनर को रखना फायदेमंद होगा। वहीं अगर आप क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में मेरे प्रदर्शन पर नजर डालेंगे तो मैंने ज्यादातर दाएं हाथ के बल्लेबाजों को आउट किया है।

बता दें कि आईपीएल-10 के खिताबी मुकाबले में हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर महज 129 रन बनाए, जबकि टारगेट का पीछा करते हुए राइजिंग पुणे सुपरजायंट सिर्फ 128 रन ही बना सकी। इसके साथ ही मुंबई ने तीसरी बार आईपीएल खिताब अपने नाम कर लिया।

SI News Today

Leave a Reply