Wednesday, April 30, 2025
featured

आखिर क्यों कटरीना से नहीं हट रही सलमान खान की नजर, जाने…

SI News Today

सलमान खान फिल्म टाइगर जिंदा है की शूटिंग में बिजी हैं. इन दिनों अबू धाबी में फिल्म के आखिरी सीक्वेंस की शूटिंग चल रही है. फिल्म के सेट से डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने सलमान और कटरीना की एक खूबसूरत तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है.

तस्वीर में सलमान खान रिलैक्स करते नजर आ रहे हैं और पास में खड़ी कटरीना को निहार रहे हैं. तस्वीर में कटरीना सनसैट की फोटो ले रही हैं.

अली अब्बास ने दोनों की तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, टाइगर जोया को देख रहा है क्योंकि जोया सनसैट कैप्चर कर रही है. कुछ ही दिनों में फिल्म की शूटिंग खत्म होने वाली है.
फिल्म की शूटिंग आखिरी दौर में है. इसलिए आजकल सेट पर सभी लोग खूब मस्ती कर रहे हैं. कल ही कटरीना का सेट से क्रिकेट मैच खेलने का वीडियो आया था.

बता दें, ‘टाइगर जिंदा है’ साल 2012 में आई फिल्म ‘एक था टाइगर’ का सीक्वल है. इस फिल्म में लंबे अरसे बाद सलमान और कटरीना की जोड़ी देखने को मिलेगी. अली अब्बास की यह फिल्म एक्शन का डबल डोज देगी. माना जा रहा है कि इस बार फिल्म के एक्शन और स्टंट पिछली रिलीज एक था टाइगर से कई गुना बेहतर होंगे.

फिल्म में सलमान खान रॉ एजेंट और कटरीना आईएसआई एजेंट के रुप में दिखाई देंगी. यह फिल्म इस साल 22 दिसंबर को रिलीज होगी.

SI News Today

Leave a Reply