गोलमाल अगेन इस साल रिलीज हुई पहली ऐसी फिल्म बन चुकी है जिसमें बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान तीनों को पटखनी दी है। बल्कि यह कहना ज्यादा ठीक होगा कि फिल्म ने इस साल रिलीज हुई सभी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ा है सिवाए एक के। और वह फिल्म है एस.एस. राजामौली के निर्देशन में बनी बाहुबली-2। इस एक फिल्म के अलावा अजय देवगन स्टारर गोलमाल ने सभी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ा है। फिल्म ने पहले दिन 30 करोड़ 14 लाख रुपए की कमाई की थी जो फर्स्ट डे कलेक्शन के हिसाब से इस साल रिलीज हुई तकरीबन सभी फिल्मों से ज्यादा है। जी हां, शाहरुख खान की जब हैरी मेट सेजल और सलमान खान की ट्यूबलाइट से भी ज्यादा।
आमिर खान की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार जो कि गोलमाल अगेन से सिर्फ एक ही दिन पहले रिलीज की गई थी फर्स्ट डे कलेक्शन के मामले में तो जाहिर तौर पर मात खा चुकी थी लेकिन हम अगर दोनों फिल्मों के कुल कलेक्शन की तुलना करें तो भी फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार ने 9 दिन में 40 करोड़ रुपए कमए हैं और गोलमाल अगेन ने महज 8 दिनों में 140 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। शनिवार तक फिल्म सिर्फ इंडियन बॉक्स ऑफिस से ही 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी थी। यानि अन्य देशों में इसके बिजनेस और बाकी कमाई को यदि जोड़ दिया जाए तो फिल्म कब की 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। 2017 की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में गोलमाल अगेन दूसरे नंबर पर है। जाहिर है आपकी दिलचस्पी यह जानने में भी होगी कि तीसरे नंबर पर कौन सी फिल्म है तो बता दें कि वरुण धवन स्टारर फिल्म जुड़वा-2 ने इस लिस्ट में तीसरी पोजीशन हांसिल की है।